Yodha Vs Bastar Box Office Collection Day 3: 'योद्धा' ने जीती बॉक्स ऑफिस पर 'जंग'! 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का हुआ ऐसा हाल, देखें थर्ड डे कलेक्शन
Yodha Vs Bastar Box Office Collection Day 3: 'योद्धा' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और अच्छा कारोबार कर रही है. वहीं 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' हर रोज लाखों में सिमटकर रह जा रही है.
Yodha Vs Bastar Box Office Collection Day 3: सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'योद्धा' थिएटर्स में छा गई है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और अच्छा कारोबार कर रही है. वहीं अदा शर्मा की 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लेकिन फिल्म को ऑडियंस का कोई खास रिस्पॉन्स मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. फिल्म हर रोज लाखों में सिमटकर रह जा रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'योद्धा' ने पहले दिन 4.1 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 7.00 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 16.85 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर ली है.
View this post on Instagram
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का ऐसा है हाल
अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' ने पहले दिन 40 लाख रुपए कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म का कारोबार थोड़ा बढ़ा और फिल्म 75 लाख कमाने में कामयाब रही. वहीं अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' ने अब तक 90 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है. तीन दिनों में अदा शर्मा की फिल्म का टोटल कलेक्शन 2.05 करोड़ रुपए रहा.
View this post on Instagram
क्या है दोनों फिल्मों की कहानी?
'योद्धा' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो आतंकवादियों के प्लेन को हाईजैक करने के बाद, उसमें सवार एक ऑफ-ड्यूटी सैनिक आतंकवादियों का सामना करता है. प्लेन का इंजन भी फेल हो जाता है और वो पैसेंजर्स की जान बचाने की कोशिश करता है. वहीं अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है जिसमें अदा शर्मा एक्शन अवतार में नजर आई है.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan ने शूट के लिए न सिर्फ खुद दारू पी, बल्कि को-एक्टर्स को भी पिलाया, सालों बाद को-एक्टर का खुलासा