Yodha Vs Bastar Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फेल हुई 'योद्धा', 'बस्तर' ने की बस इतनी कमाई, जानें चौथे दिन का कलेक्शन
Yodha Vs Bastar Box Office Collection Day 4: सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' मंडे को कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है. तो वहीं 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का कलेक्शन पहले ही कुछ खास नहीं था, अब और गिर चुका है.
Yodha Vs Bastar Box Office Collection Day 4: सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म 'योद्धा' ने अपना पहला वीकेंड पार कर लिया है. 15 मार्च को रिलीज हुई इस मूवी को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सिद्धार्थ को दोबारा से एक्शन अवतार में देख फैंस काफी खुश हैं. वहीं फिल्म की कहानी भी दर्शकों का दिल जीत रही है. इसी बीच अब फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
मंडे टेस्ट में फेल हुई 'योद्धा'
15 मार्च को रिलीज हुई इस मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर 4.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे दिन मूवी ने 5.75 करोड़ रुपये कमाए. वहीं तीसरे को फिल्म की कमाई में अच्छा खास इजाफा देखने को मिला. सिद्धार्थ की मूवी ने रविवार को 7 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म के पहले सोमवार का कलेक्शन सामने आ गया है.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक योद्धा ने अपने चौथे दिन 2.15 करोड़ रुपये कमाई की है. ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से मूवी को मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है.
- वहीं चार दिनों की कुल कमाई अब 19 करोड़ रुपये हो चुकी है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी हैं.
फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं. वहीं इन दोनों के अलावा योद्धा में राशि खन्ना भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म में एक ऐसा योद्धा की कहानी दिखाई गई है, जो एयरप्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के खिलाफ लड़ता है और प्लेन में मौजूद सभी पैसेंजर को सही सलामत वापस लेकर आता है.
'बस्तर' ने की बस इतनी कमाई
वहीं बता दें कि 'योद्धा' के साथ अदा शर्मा अपनी मच अवेटेड फिल्म 'बक्सर द नक्सल स्टोरी' भी 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. विपुल शाह और सुदीप्ता सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिव्यू मिला है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म काफी स्ट्रगल करती दिख रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि मंडे को फिल्म का बिजनेस कैसा रहा...
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'बक्सर द नक्सल स्टोरी' ने अपने चौथे दिन पर 17 लाख रुपये की कमाई की है.
- वहीं अब चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 2.18 करोड़ रुपये हो गया है.
फिल्म की कहानी बस्तर में फैले नक्सलवाद पर आधारित है.
ये भी पढ़ें: कभी थी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, को-स्टार संग रहे अफेयर के चर्चे, फिर करियर के पीक पर छोड दी थी इंडस्ट्री, आज जी रही गुमनाम जिंदगी