Yogendra Tiku Birthday: बड़े पर्दे पर 'दबंगई' दिखा चुके हैं योगेंद्र टीकू, 'नीरजा' के पापा बन हासिल की शोहरत
Yogendra Tiku: बात छोटे पर्दे की हो या बड़े पर्दे की, उन्होंने हर जगह अपनी अदाकारी का जादू दिखाया है. बात हो रही है योगेंद्र टीकू की, जिनका आज बर्थडे है.
Yogendra Tiku Unknown Facts: जैसे संगम नगरी यानी प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) किसी पहचान की मोहताज नहीं है, वैसे ही वहां से ताल्लुक रखने वाले योगेंद्र टीकू भी छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं. साथ ही, अच्छा-खासा नाम भी काम चुके हैं. 25 जुलाई 1953 के दिन जन्मे योगेंद्र टीकू ने रंगमंच पर कदम कैसे रखा, आइए जानते हैं बर्थडे स्पेशल में...
बचपन से ही था एक्टिंग का शौक
इलाहाबाद की गलियों में पले-बढ़े योगेंद्र टीकू को बचपन से ही एक्टिंग करने की धुन सवार थी. यही वजह रही कि बेहद कम उम्र में ही उन्होंने प्रयागराज रंगमंच नाम का थिएटर जॉइन कर लिया था. उस वक्त तो वह स्कूलिंग कर रहे थे. जब वह कॉलेज में पहुंचे, तब भी उनका एक्टिंग प्रेम कम नहीं हुआ. वह लगातार थिएटर करते रहे और ऑल इंडिया रेडियो का ऑडिशन भी पास कर लिया. इसके बाद वह ऑल इंडिया रेडिया के लिए ए ग्रेड ड्रामा वॉयस बन गए. हालांकि, इस पैशन के चलते योगेंद्र की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ा.
सरकारी नौकरी के दौरान भी जारी रही एक्टिंग
पढ़ाई पूरी करने के बाद योगेंद्र टीकू ने सरकारी नौकरी जॉइन की. मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स में काम करते-करते उन्होंने गुजराती सीखी और गुजराती थिएटर भी जॉइन कर लिया. बता दें कि योगेंद्र को संगीत में भी दिलचस्पी रही, जिसके चलते उन्होंने सिंगर सरोज गुनदानी से भारतीय क्लासिकल संगीत की बारीकियां सीखीं और गुजरात में कई स्टेज शो भी किए.
विदेशों में भी दिखाया अपना जलवा
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दूसरे देशों में भी योगेंद्र अपनी दमदार अदाकारी का जादू दिखाया. दरअसल, योगेंद्र ने करीब आठ साल तक दक्षिण अफ्रीका के नैरोबी में नौकरी की. उन्होंने वहां अफ्रीकन एक्टिंग ग्रुप जॉइन कर लिया और कई स्टेज शो किए. भारत लौटने के बाद भी सरकारी नौकरी के साथ योगेंद्र अपने पैशन को फॉलो करते रहे.
'नीरजा' के पापा बन बटोरीं सुर्खियां
बता दें कि योगेंद्र टीकू बॉलीवुड फिल्म नीरजा में भी नजर आ चुके हैं. इसमें उनके साथ सोनम कपूर और शबाना आजमी ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. बता दें कि योगेंद्र टीकू असल जिंदगी में भी शबाना आजमी के काफी बड़े फैन हैं. जब वह युवा थे, तब उन्होंने शबाना आजमी का ऑटोग्राफ भी लिया था. नीरजा के अलावा योगेंद्र ने नो वन किल्ड जेसिका, दबंग 2, बजाते रहो, क्वीन, फैन, जोया फैक्टर, परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण समेत तमाम फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है.
जब कैमरे के सामने आ गया था रेखा का 'असली चेहरा', लोगों का रिएक्शन देख आप हैरान रह जाएंगे....