सलमान खान का You Are Mine सॉन्ग हुआ रिलीज, भांजे अयान अग्निहोत्री के साथ दिखी गजब केमिस्ट्री
Salman Khan Agni New Song: सलमान खान इस वक्त अपने नए गाने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. You Are Mine में एक्टर पहली बार अपने भांजे अयानअग्निहोत्री के साथ नजर आ रहे हैं.
![सलमान खान का You Are Mine सॉन्ग हुआ रिलीज, भांजे अयान अग्निहोत्री के साथ दिखी गजब केमिस्ट्री You Are Mine Full Song Out Now Salman Khan Agni Vishal Mishra सलमान खान का You Are Mine सॉन्ग हुआ रिलीज, भांजे अयान अग्निहोत्री के साथ दिखी गजब केमिस्ट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/95f865c56098b75173fa4e3a361291c51724934763988276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan New Song You Are Mine Out: बॉलीवुड के दबगं सलमान खान (Salman khan) का नया गाना You Are Mine Song रिलीज हो चुका है. जिसमें वो उनके भांजे और सिंगर अयानअग्निहोत्री के साथ नजर साथ नजर आ रहे हैं.
सलमान खान का भांजे के साथ नया गाना रिलीज
इस गाने में खास बात ये है कि इसे सलमान खान और उनके भतीजे अयान अग्निहोत्री ने ही गाया है. You Are Mine का संगीत विशाल मिश्रा ने तैयार किया है. जो सोशल मीडिया पर आते ही बवाल मचाने लगा है. इस गाने के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने ही कहा था कि इस गाने के लिए मेरे साथ अयान भी काफी एक्साइटिड है.
मामा के साथ काम करना अविश्वसनीय था - अग्नि
वहीं अयान ने कहा था कि, सलमान मामा एक लीजेंड हैं. जिनसे मैंने काफी सीखा है. You Are Mine में एक अविश्वसनीय अनुभव रहा था. मुझे उम्मीद है कि हम हमारे फैंस को ये काफी पसंद आएगा और हमेशा यादगार रहेगा.
View this post on Instagram
गाने में चार्मिंग लुक में दिखे सलमान खान
इस गाने में सलमान खान बहुत चार्मिंग लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट शर्ट और मैचिंग पेंट पहनी हुई है. वहीं सोशल मीडिया पर एक्टर के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने एक्टर के गाने पर कमेंट करते हुए लिखा कि वाह वाह बहुत बढ़िया गाना. वहीं दूसरे ने लिखा, बहुत चार्मिंग लग रहे हैं. तीसरे ने लिखा खूबसूरत गाना.
इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ एक्टर की जोड़ी फैंस को देखने को मिली थी. वहीं इमरान हाशमी पहली बार फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था. वहीं अब जल्द ही एक्टर ‘सिकंदर’ में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)