मुंबई:  पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने कल मुंबई का दिल जीत लिया. उनका क्रेज फैंस पर कुछ इस कदर था कि पूरा स्टेडियम खचाखच भरा नज़र आया. फैंस उस समय और भी क्रेजी हो गए जब बीबर ने मंच से कहा कि वो भारत आकर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहे हैं.




डीवाई पाटिल स्टेडियम में करीब 45 हज़ार लोग बीबर को देखने पहुंचे थे. फैंस उस समय और भी एक्साइटेड हो गए जब बीबर ने कहा, ‘‘क्या शानदार रात है. यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. आप बेहतरीन लोग हैं. आशा है सबसे अच्छी रात के लिए तैयार हैं.’’



बता दें कि भारत का कंसर्ट बीबर के पर्पस वर्ल्ड टूर का हिस्सा है. डीजे स्टार्क, डीजे जेडन और नॉर्वे के डीजे एलेन वॉकर ने कल शाम उनके कंसर्ट की शुरूआत की. बीबर का ये वर्ल्ड टूर  उनके अलबम ‘पर्पस’ के पॉपुलर गाने ‘मार्क माई वर्डस’ के लिए है.


बीबर कल इस कंसर्ट में सफेद टीशर्ट और काले शार्ट्स में नज़र आए. यहां पर उनका शानदार तरीके से फैंस ने स्वागत किया. उन्होंने ‘मार्क माई वर्डस’ के बाद ‘व्हेयर आर यू नाउ’ गाया.


 


कल कसंर्ट से पहले बीबर कोल्ड कॉफी का आनंद लेते हुए और मुंबई की सड़कों पर अपने प्रशंसकों से बात करते हुए देखे गए. इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चल रही हैं.

 



शहर में बीबर के साथ उनके बाउंसर और सलमान खान के अंगरक्षक शेरा नजर आए, जिन्होंने हवाईअड्डे पर उनकी आगवानी की. बीबर के शो को लेकर आम लोगों में ही नहीं बल्कि खास लोगों में भी बहुत अधिक उत्साह देखने को मिला और श्रीदेवी, बोनी कपूर, श्वेता बच्चन नंदा, मल्लिका अरोड़ा, अरबाज खान, रवीना टंडन, सोनाली बेंद्रे और अजरुन रामपाल जैसे सेलिब्रेटी अपने बच्चों के साथ स्टेडियम में नजर आए.



इनके अलावा आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडीस, अयान मुखर्जी, रेमो डिसूजा, रोहित रॉय, अनु मलिक और अरमान मलिक भी वहां देखे गए.


यहां देखें VIDEO: