देखिए कपिल शर्मा की भांजी ने कैसे किया 'फिरंगी' का प्रमोशन, यहां है Video
डेढ़ साल की भांजी समायरा ने जितनी क्यूटनेस से कपिल की फिल्म का गाना गाया है उसे देखेंगे तो आपका भी दिन बन जाएगा.
![देखिए कपिल शर्मा की भांजी ने कैसे किया 'फिरंगी' का प्रमोशन, यहां है Video You have to watch this video of Kapil Sharma’s niece singing Oye Firangi देखिए कपिल शर्मा की भांजी ने कैसे किया 'फिरंगी' का प्रमोशन, यहां है Video](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06103253/kapil.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. उनकी फिल्म 'फिरंगी' इसी महीने 24 तारीख को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के प्रमोशन में कपिल जी जान से जुटे हुए हैं. अक्सर ही अपने प्रमोशन से जुड़े अपडेट्स ये अभिनेता अपने सोशल मीडिया पर देते रहते हैं. इसी दौरान कपिल ने एक वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में कपिल शर्मा की भांजी उनकी फिल्म का पहला गाना 'ओए फिरंगी' गाती नज़र आ रही हैं. डेढ़ साल की समायरा ने जितनी क्यूटनेस से ये गाना गाया है आप भी देखेंगे तो आपका दिन बन जाएगा.
कपिल शर्मा ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, ''उफ्फ...पूरा परिवार ही बहुत टैलेंटेड है. देखिए डेढ़ साल की भांजी समायरा ओए फिरंगी गा रही है.''
आपको बता दें कि ये गाना 27 अक्टुबर को रिलीज हुआ था और सिर्फ यू-ट्यूब पर इसे अब तक करीब 4.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को आवाज दी है सुनिधि चौहान ने और जीतेंद्र शाह ने म्यूजिक दिया है. यहां क्लिक करके देखें Oye Firangi गाना- कपिल की इस फिल्म का ट्रेलर भी इंटरनेट पर सुपरहिट हो चुका है. इस ट्रेलर को सिर्फ यू-ट्यूब पर एक करोड़ 67 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि ये कपिल की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले कपिल ने 2015 में फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी. अब कपिल शर्मा 'फिरंगी' लेकर आ रहे हैं जिसे उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री ईशिता दत्ता और मोनिका गिल भी नज़र आएंगी. ये फिल्म इसी महीने 24 तारीख को रिलीज होने वाली है. नीचे क्लिक करके देखें इस फिल्म का ट्रेलर-Uff .. sari family hi bahut talented hai.. see my 2 n half years old niece samayra ????singing oye firangi #firangi muuuuaaahh pic.twitter.com/JoAfjBiV8Z
— KAPIL (@KapilSharmaK9) November 5, 2017
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)