You Tuber Armaan Malik: फेमस यू-ट्यूबर अरमान मलिक आए दिन चर्चा में रहते हैं. अरमान अपने काम से ज्यादा अपनी दो-दो शादियों को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. अरमान ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम पायल मलिक और दूसरी का नाम कृतिका मलिक है. फिलहाल यू-ट्यूबर की दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट हैं. खबरें उड़ रही हैं कि अरमान मलिक की पत्नी पायल ने बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैल रही इस खबर पर खुद पायल मलिक ने रिएक्शन दिया है. क्या कहा है उन्होंने, चलिए आपको बताते हैं.


क्या पायल ने दिया बेटे को जन्म?
कृतिका मलिक और पायल मलिक ने अपने व्लॉग में अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बात की. पायल ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, "मैंने अपने बेटे चीकू को स्कूल भेजा. तभी गेट की बेल बजी, मैंने गेट खोला. हमारे पड़ोसी बाहर खड़े थे. उन्होंने कहा बधाई हो लड़का हुआ है. तो मैंने कहा नहीं अभी तो मेरा सातवां महीना चल रहा है. फिर अंकल कहते हैं कि न्यूज़ आ रही है. मैंने कहा अंकल सारी फेक न्यूज़ हैं". पायल आगे कहती हैं, "क्योंकि हम घर के बाहर ज्यादा नहीं जाते, घर के अंदर ही व्लॉग शूट होते हैं. इनको (पड़ोसियों) को ऐसा लगा हमारी डिलीवरी हो गई है. आप लोगों को खुद सोचना चाहिए कि सातवां और आठवां महीना इतना क्रूशियल होता है कि इसमें डिलीवरी होनी ही नहीं चाहिए".






सोशल मीडिया पर उड़ रहीं अफवाहें
गौरतलब है कि अरमान मलिक की दोनों पत्नियां आईवीएफ तकनीक से एक साथ प्रेग्नेंट हुई हैं. दोनों की प्रेगनेंसी इस समय चर्चा में है. ऐसे में लोग दोनों के होने वाले बच्चों को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. पायल और कृतिका की मानें तो लोग चंद व्यूज के लिए उनके और उनके होने वाले बच्चे के बारे में गलत बातें बोल रहे हैं. कोई कह रहा है कि पायल ने बेटे को जन्म दिया, तो किसी का कहना है कि प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई है. इन अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए दोनों को सबके सामने आकर अपनी बात रखनी पड़ी.



ये भी पढ़ें:


Ranbir Daughter: किस पर गई है रणबीर कपूर की लाडली, दिया ऐसा जवाब कि लोग हो गए हैरान