सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान कोरोना वायरस के आउटब्रेक के चलते इस समय अपने बेटों के साथ सिंगापुर में हैं. अब इस कोरोना महामारी के बीच उस्ताद अमजद खान अपने फैंस के लिए 'कॉन्सर्ट फॉर होप' लेकर आ रहे हैं.
यह कॉन्सर्ट सिंगापुर के विक्टोरिया हॉल से लाइव किया जाएगा, जिसे उनके फैंस यूट्यूब पर लाइव इंजॉय कर सकेंगे. इस कॉन्सर्ट में इंडियन फ्यूजन और सिंगापुर-चाइनीज कल्चर का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा. आपको यहां बता दें कि 30 अप्रैल को इस कॉन्सर्ट का प्रीमियर यूट्यूब पर किया जाएगा.
इस कॉन्सर्ट में सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान के साथ उनके बेटे अमान अली बंगेश और अयान अली बंगेश भी परफॉर्म करते दिखेंगे. एशियाई संगीत का ये सिंगापुर चीनी ऑर्केस्ट्रा त्सुंग येह द्वारा आयोजित किया गया है. इसमें फैंस को खान साहिब द्वारा कंपोज की गई और कुछ अन्य क्लासिकल धुनें भी सुनने को मिलेंगी. इस कॉन्सर्ट में भारतीय और पश्चिमी दोनों ही कल्चर का मनमोहक संगम देखने मिलेगा जो एक ही जैसी भावनाओं को अलग-अलग अंदाज में पेश किया जाएगा.
आपको यहां बता दें कि उस्ताद अमजद अली खान का परिवार छह पीढ़ियों से सरोद बजाते आ रहे हैं. उस्ताद अमजद खान ने अपने पिता हाफिज अली खान से ट्रेनिंग हासिल की है. अपनी खूबसूरत रचनाओं के लिए उन्हें कई बड़े पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्म विभूषण सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.