भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीते हफ्ते दिल्ली के द्वारका एक स्टूडियो में मिली भोजपुरी म्यूजिक कंपोजर की मौत की गुत्थी दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों संदिग्धों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
बताया जा रहा है कि ये सारा मामला यूट्यूब के चैनल को लेकर शुरू हुआ था, म्यूजिक कंपोजर मुकेश चौधरी की लाश बीते हफ्ते द्वारका स्थित उनके स्टूडियो में मिली थी. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया था कि मुकेश बीते तीन-चार दिनों से देखे नहीं गए हैं. इसके बाद पुलिस को स्टूडियो से बदबू आने की शिकायत मिली. पुलिस जब मुकेश के स्टूडियो में गई तो वहां उनकी लाश मिली. मुकेश के दोनों हाथ और पैर बंधे हुए थे. इसी के साथ वहां एक सफेद रंग का पाइप भी मिला . पुलिस का कहना है कि शायद इसी पाइप से मुकेश का गला घोंटा गया होगा.
शरुआती जांच में पुलिस ने मुकेश के स्टूडियो के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की जिसमें दो लोगों को जल्दबाजी में वहां से कुछ सामान ले जाते हुए देखा जा सकता था. पुलिस को मुकेश के दो साथियों संतोष और विक्की सी पर शक हुआ, जिन्हें बाद में पूछताछ के लिए बुलाया गया. पुलिस ने बताया की पूछताछ में दोनों ने अपने गुनाह को स्वीकार किया और बताया की मुकेश ने उनका यूट्यूब चैनल डिलीट कर दिया था. इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया.
आरोपियों ने बताया कि उन्हें डर था कि कहीं ऐसा न हो कि मुकेश यूट्यूब पर ज्यादा फेमस हो जाएगा और वो उनके सारे गाने डिलीट कर देगा. जानकारी के मुताबिक इस यूट्यूब चैनल पर करीब 6 मिलियन व्यूर्स और हजारों सब्सक्रिाइबर्स हैं.