Yudhra Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'युध्रा', बटोरे सिर्फ इतने नोट
Yudhra Box Office Collection Day 2: सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'युध्रा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की थी. लेकिन दूसरे दिन फिल्म का बुरा हाल रहा. फिल्म पहले शनिवार 2 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई.
Yudhra Box Office Collection Day 2: सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'युध्रा' 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन अच्छे कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला. लेकिन दूसरे दिन ही 'युध्रा' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है. वीकेंड होने के बावजूद फिल्म का कलेक्शन कम रहा.
'युध्रा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 4.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इस एक अच्छी ओपनिंग मानी जा रही थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 'युध्रा' दूसरे दिन बॉक्स पर सिर्फ 1.50 करोड़ रुपए ही बटोर पाई. इस तरह दो दिन में सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ने कुल 6 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
View this post on Instagram
'युध्रा' की स्टार कास्ट
रवि उदयावर के डायरेक्शन में बनी 'युध्रा' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म में सिद्धांत चतुवेर्दी और मालविका मोहनन लीड रोल में हैं. वहीं राघव जुयाल फिल्म में विलेन अवतार में दिखाई दिए हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा राम कपूर, शिल्पा शुक्ला, गजराज राव और राज अर्जुन भी 'युध्रा' में अहम भूमिकाएं निभाते नजर आए हैं.
सिद्धांत चतुर्वेदी का फिल्मी करियर
सिद्धांत चतुर्वेदी ने साल 2016 में एक कॉमेडी वेब सीरीज 'लाइफ सही है' से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें असल पहचान 2017 की वेब सीरीज 'इनसाइड एज' से मिली जो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी. इसके बाद सिद्धांत ने रणवीर सिंह की 2019 की फिल्म 'गली बॉय' से पर्दे पर डेब्यू किया. इसके बाद वे कई फिल्मों में दिखाई दिए. आखिरी बार उन्हें अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'खो गए हम कहां' में देखा गया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें: Tiger Shroff इन दो फिल्मों के सहारे हटाएंगे फ्लॉप फिल्मों का ग्रहण, हाथ आया अब तक का सबसे बड़े प्रोजेक्ट!