Yudhra Box Office Collection Day 3: सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की ‘युधरा’ साल की मोस्ट अवेटेड़ फिल्म थी. ये एक्शन थ्रिलर इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की शुरुआत अच्छी रही लेकिन दूसरे ही दिन ये बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई और इसकी कमाई में भारी गिरावट देखई गई. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितनी कमाई की है?


‘युधरा’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी की कमाई?
किल और ग्यारह ग्यारह में दिल जीतने के बाद, राघव जुयाल ने युधरा के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इस फिल्म  सिद्धांत चतुवेर्दी, मालविका मोहनन, गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और शिल्पा शुक्ला ने अहम रोल प्ले किया है. वहीं राघव ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है. रवि उदयवर द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा है. फिल्म के ट्रेलर ने ‘युधरा’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया था और सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद पहले दिन इसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. हालांकि वीकेंड पर फिल्म दर्शकों के लिए तरसती नजर आई और इसकी कमाई में तेजी आने के बजाय गिरावट दर्ज की गई है.


फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘युधरा’ ने रिलीज के पहले दिन 4.5 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 61.11 फीसदी की गिरावट आई और इसने 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ‘युधरा’ की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘युधरा’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 2.35 करोड़ की कमाई की.

  • इसी के साथ ‘युधरा’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 8.60 करोड़ रुपये हो गई है.


फिल्म को निगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का उठाना पड़ा है खामियाजा
बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म को मिक्स्ड से लेकर निगेटिव वर्ड ऑफ माउथ मिला है. जिसके चलते फिल्म की कमाई में वीकेंड पर काफी गिरावट देखी गई और अब लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई है. हालांकि मेकर्स ने पहले ही इसके म्यूजिक और डिजिटल राइट्स्ट बेचकर एक अच्छी नॉन-थिएट्रिकल डील कर ली है जिससे इस फिल्म की प्रोडक्शन लागत को वसूल हो जाएगी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका चलना अब मुश्किल लग रहा है.


ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 18 Update: सलमान खान के शो में शामिल होंगी बॉलीवुड की ये दिग्गज एक्ट्रेस, श्रद्धा कपूर से है खास कनेक्शन