Yudhra BO Collection Day 3: 'युध्रा' की पहले दिन की कमाई से फैला था भ्रम! वीकेंड आते-आते खुली पोल
Yudhra BO Collection Day 3: 'युध्रा' ने पहले दिन 4.5 करोड़ कमाए, जिसे देख लगा कि फिल्म वीकेंड में और बढ़िया कलेक्शन कर सकती है. लेकिन कमाई से जुड़े हालिया आंकड़े कुछ और कहानी कह रहे हैं.
Yudhra BO Collection Day 3: सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और मालविका मोहनन की फिल्म 'युध्रा' के ट्रेलर आने के बाद जो बज बना वो इसकी पहले दिन की कमाई में दिखा. फिल्म ने पहले ही दिन 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया.
हालांकि, फिल्म की कमाई दूसरे दिन औंधे मुंह गिरते दिखी. फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 1.75 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म जिस दिन रिलीज हुई थी उस दिन नेशनल सिनेमा डे की वजह से सभी फिल्मों के टिकट 99 रुपये में थे. जाहिर है फिल्म को ओपनिंग डे पर सस्ती टिकट की वजह से शानदार ओपनिंग मिली थी.
View this post on Instagram
'युध्रा' की घट रही कमाई
'युध्रा' ने नेशनल सिनेमा डे की वजह से जो फायदा उठाया वो दूसरे और तीसरे दिन नहीं मिलता दिखा. सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक फिल्म ने रात 10:45 तक 2.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म की टोटल कमाई 8.60 करोड़ हो चुकी है. फाइनल डेटा आने के बाद आंकड़ों में बदलाव संभव है.
'युध्रा' पर भारी पड़ रही 'स्त्री 2'
जहां सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म तीन दिनों में ही पस्त होती नजर आ रही है. वहीं श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' ने रिलीज के 39वें दिन 4.85 करोड़ की कमाई कर ली है. साफ है कि सिद्धांत की फिल्म पर सरकटे का आतंक भारी पड़ता दिख रहा है.
बता दें कि फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन कई फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन से ज्यादा कमाई की थी. इन फिल्मों में GOAT (2.10 करोड़), सरफिरा (2.50 करोड़), और मुंज्या (4.21 करोड़) के अलावा औरों में कहां दम था (1.70 करोड़) और किल (1.35 करोड़) जैसी फिल्में शामिल हैं.
फिल्म को जो भी कमाई आज छुट्टी होने की वजह से बढ़ेगी भी वो वीकडेज शुरू होते ही कम हो सकती है. जिसका नुकसान फिल्म को उठाना पड़ सकता है.
‘युध्रा’ स्टार कास्ट और कहानी
रवि उदयवार के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल के अलावा राम कपूर और गजराज राव जैसे एक्टर्स भी हैं.फिल्म की कहानी युध्रा नाम के शॉर्ट टेंपर्ड शख्स के इर्द गिर्द घूमती है जो एक ताकतवर ड्रग सिंडिकेट को खत्म करना चाहता है.