Yudhra Box Office Collection Day 5: ‘युध्रा’ की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब, चंद लाख कमाने में भी छूट रहे पसीने
Yudhra Box Office Collection: सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर ‘युध्रा’ की बॉक्स ऑफिस पर हालत बेहद बुरी हो गई है. ये फिल्म रिलीज के पांच दिनों में ही दम तोड़ती हुई नजर आ रही है.
Yudhra Box Office Collection Day 5: इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में एकमात्र नई रिलीज फिल्म सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की ‘युध्रा’ थी. पहले दिन इस एक्शन थ्रिलर को नेशनल सिनेमा डे पर रिलीज होने का फायदा मिला और इसकी शुरुआत अच्छी हुई. लेकिन दूसरे ही दिन से फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई. यहां तक कि वीकेंड पर भी ये फिल्म दर्शकों के लिए तरसती नजर आई. चलिए यहां जानते हैं ‘युध्रा’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘युध्रा’ ने रिलीज के 5वें दिन कितनी की कमाई?
रवि उदयावर निर्देशित और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर एक्शन-थ्रिलर युधरा दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में नाकामयाब साबित हो रही है. हालांकि रिलीज से पहले इस फिल्म का काफी बज बना हुआ था लेकिन बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद ये फुस्स साबित हुई है. वैसे फिल्म की ओपनिंग ठीक रही थी लेकिन इसके बाद इसकी कमाई का ग्राफ नीचे गिरता चला गया और वीकडेज में तो इसकी हालत ही खराब हो गई है.
वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘युध्रा’ ने रिलीज के पहले दिन 4.5 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 61.11 फीसदी की गिरावट आई और इसने महज 1.75 करोड़ कमाए, तीसरे दिन फिल्म ने 28.57 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 2.25 करोड़ की कमाई की. वहीं चौथे दिन ‘युध्रा’ का कारोबार 75 लाख रहा. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘युध्रा’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 59 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘युध्रा’ का 5 दिनों का कुल कलेक्शन अब 9.89 करोड़ रुपये हो गया है.
‘युध्रा’ पांच दिन बाद भी नहीं कमा पाई 10 करोड़
‘युध्रा’ को रिलीज हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और इसका बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा हो गया है. ये फिल्म पांच दिनों में 10 लाख का केलक्शन भी नही कर पाई है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार देखते हुए तो इसका जल्द ही पैकअप होता हुआ नजर आ रहा है. वैसे भी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की देवरा रिलीज हो रही है. इस फिल्म का पहले ही काफी बज बना हुआ है. देवरा के आते ही ‘युध्रा’ का बड़े पर्दे से हटना तय है.