फिल्में नहीं चली तो छोड़ दी एक्टिंग, पति ने भी खूब ढाए जुल्म, अब इस हाल में है ये ब्यूटी क्वीन
Yukta Mookhey: ब्यूटी क्वीन रही युक्ता मुखे की प्रोफेशनल लाइफ तो काफी असफल रही ही वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी दर्दभरी रही. आज वे गुमनाम जिंदगी जी रही हैं.
Yukta Mookhey Personal Life: बॉलीवुड की चकाचौंध हर किसी को काफी अट्रैक्ट करती है. इस ग्लैमर इंडस्ट्री में कईं सुपर मॉडल और ब्यूटी क्वीन भी किस्मत आजमाने आती है. हालांकि, हर मॉडल या ब्यूटी पेजेंट जीतने वाली हसीना एक बैंकेबल स्टार नहीं हो सकती है. कईं ऐसी भी होती हैं जो काफी कोशिश करने के बावजूद बॉलीवुड में पहचान नहीं बना पाती और फिर अचानक ही गुमनाम हो जाती हैं. युक्ता मुखी भी उन्हीं ब्यूटी क्वीन में शामिल हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में नेम-फेम कमाना चाहा था लेकिन किस्मत ने इस मामले में उनका साथ नहीं दिया और फिर उन्होंने एक्टिंग को ही अलविदा कह दिया. प्रोफेशनल लाइफ के साथ युक्ता की पर्सनल लाइफ भी काफी दर्द भरी रही. आज वे गुमनाम जिंदगी जी रही हैं.
सिंधी परिवार से हैं युक्ता मुखे
7 अक्टूबर 1977 को बेंगलुरु में एक सिंधी परिवार में जन्मी युक्ता मुखे का पालन-पोषण सात साल की होने तक दुबई में हुआ. बाद में, उनके माता-पिता 1987 में मुंबई आ गए. युक्ता की मां, अरुणा, सांता क्रूज़ में एक ग्रूमिंग सैलून चलाती थीं, और उनके पिता, इंदरलाल मुखी, एक कपड़ा कंपनी में फॉर्मर मैनेजिंग डायरेक्टर थे. स्कूल के बाद युक्ता ने जूलॉजी की पढ़ाई की. उन्होंने एप्टेक से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा भी किया था और तीन साल तक हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत भी सीखा
युक्ता ने जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब
युक्ता ने 1999 में फेमिना मिस इंडिया पेजेंट में भाग लिया था वे मिस इंडिया वर्ल्ड बनीं. इसके बाद उन्होंने 4 दिसंबर 1999 को ओलंपिया, लंदन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 49वां एडिशन में भारत को रिप्रेजेंट किया. युक्ता ने 92 प्रतियोगियों को हराया और रीता फारिया (1966), ऐश्वर्या राय (1994) और डायना हेडन (1997) के बाद मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली चौथी भारतीय बनीं.
बॉलीवुड में नहीं हो पाईं सफल
मिस वर्ल्ड के बाद युक्ता मुखी को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे. युक्ता ने तमिल फिल्म, अजित कुमार-स्टारर पूवेल्लम उन वसम (2001) से एक्टिंह करियर शुरू किया था. इस फिल्म के बाद उन्हें एक आफताब शिवदासानी के साथ प्यासा (2002) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. बाद में युक्ता को मार्केट (2003) के लिए साइन किया गया, लेकिन चोट लगने के कारण उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी. 2003 में युक्ता ने 'कब क्यों कहां' और 'हम तीनो' साइन की, लेकिन दोनों ही ठंडे बस्ते में चली गईं. युक्ता का करियर कभी आगे नहीं बढ़ पाया.युक्ता ने क्षेत्रीय फिल्में भी कीं लेकिन वहां भी उन्हें सफलता नहीं मिली. युक्ता की आखिरी फिल्म गुड न्यूज (2019) 9 साल के अंतराल के बाद आई थी और इसके बाद वे ग्लैमर इंडस्ट्री से गायब हो गईं.
युक्ता मुखी की पर्सनल लाइफ रही दर्दभरी
युक्ता मुखी की प्रोफेशनल लाइफ बेहद खराब रही. इसके बाद युक्ता ने घर बसाने का फैसला किया. उन्होंने सितंबर 2008 को न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन और फाइनेंशियल कंसल्टेंट, प्रिंस तुली से शादी की. दोनों एक बेटे के माता-पिता भी बने. कुछ साल बाद, युक्ता तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का आरोप लगाया. पीटीआई की 2013 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुखी ने कथित तौर पर पिटाई के आरोप में अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जून 2014 में, दोनों ने सहमति से तलाक लेकर अलग हो गए और युविका अपने बेटे को अपने साथ भारत ले आई थीं.
युक्ता अब क्या कर रही है?
युक्ता अब भारत में अपने बेटे की सिंगल मदर के तौर पर परवरिश कर रही हैं और वह अब एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं. युक्ता ने भारत के पटाखा उद्योगों में होने वाले अवैध बाल श्रम के खिलाफ आवाज उठाई है. युक्ता ने एचआईवी/एड्स, स्तन कैंसर और थैलेसीमिया से प्रभावित लोगों के लिए काम किया है. मुखी एक पर्यावरण कार्यकर्ता भी हैं और वह कई स्वच्छता अभियानों का चेहरा रही हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का विलेन था इस टीवी एक्टर का बड़ा भाई, ब्लैक फंगस ने ले ली थी जान, छोटा भाई करता है टीवी पर राज