Yukta Mookhey Life: साल 1999 में युक्ता मुखी मिस इंडिया बनी थीं. इसके बाद इसी साल उन्होंने विश्व सुंदरी का भी ख़िताब अपने नाम किया. बेंगलुरु के एक सिंधी परिवार में जन्मीं युक्ता की परवरिश दुबई में हुई. हालांकि 1986 में अपने परिवार के साथ युक्ता मुंबई लौट आई थीं. मुंबई आकर जहां युक्ता की मां ने सांता क्रूज में एक ग्रूमिंग सैलून खोला, वहीं उनके पिता कपड़े की एक कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर बन गए. मिस वर्ल्ड बनने के बाद युक्ता मुखी को आसानी से बॉलीवुड में काम करने का मौका मिल गया. साल 2002 में वे पहली बार आफताब शिवदासानी के साथ 'प्यासा' फिल्म में दिखाई दी थीं.


पति पर लगाए गंभीर आरोप 
युक्ता मुखी की हाइट 6 फीट 1 इंच है और कहते हैं कि अपनी हाइट की वजह से ही वह फिल्म इंडस्ट्री में टिक नहीं पाईं. कई फिल्मों में नजर आने के बाद भी युक्ता को मन मुताबिक सफलता हासिल नहीं हुई. धीरे-धीरे उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई और वे खुद भी लाइमलाइट से दूर हो गईं. करियर में कुछ खास होता न देख युक्ता ने आखिरकार न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन प्रिंस तुली से साल 2008 में शादी कर ली. शादी के 5 साल बाद एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबर आई, जिसे सुन सभी हैरान रह गए थे. 2013 में युक्ता ने अपने पति प्रिंस तुली पर दहेज प्रताड़ना और अप्राकृतिक सेक्स जैसे संगीन आरोप लगाए. 


एक बेटे की मां हैं युक्ता
मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में उनके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. युक्ता ने इस एफआईआर में कहा था कि उनका पति उन्हें जानवरों की तरह पीटता था. उसकी फैमिली को युक्ता का फिल्मों में काम करना पसंद नहीं था. मामला कोर्ट तक पहुंचा और आपसी सहमती से दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया. युक्ता मुखी का एक बेटा भी है, जो उन्हीं के साथ रहता है. बता दें, युक्ता मुखी ने प्रॉपर्टी में अच्छी-खासी इंवेस्टमेंट की हुई है. इसके साथ ही वे कुछ रेस्टोरेंट की ओनर भी हैं. युक्ता ने परफ्यूम और फैशन इंडस्ट्री में भी इन्वेस्ट किया हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, युक्ता की कुल 245 मिलियन डॉलर की संपत्ति है.


ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: सात जन्मों के बंधन में बंधे सिद्धार्थ-कियारा, सूर्यगढ़ पैलेस में रचाई शादी