पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस ने खुलकर किया Palestine का सपोर्ट, सोशल मीडिया पर जाहिर किया वॉर को लेकर गुस्सा
Pakistani Actresses Supported Palestine: पाकिस्तान की कई एक्ट्रेसेस फिलिस्तीन के सपोर्ट में उतर आई है. इस लिस्ट में युमना जैदी, सबा कमर से लेकर हानिया आमिर तक का नाम शामिल है.
Pakistani Actresses Supported Palestine: इजराइल-फिलिस्तीन के युद्ध का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. अलग-अलद देश दो गुटों में बंट गए हैं जिसमें कोई इजराइल की तूती बोल रहा है तो कोई फिलिस्तीन का सपोर्ट कर रहा है. इस कड़ी में पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस का नाम भी शुमार हो गया है. पाकिस्तान की कई दिग्गज एक्ट्रेसेस फिलिस्तीन के सपोर्ट में उतर आई हैं और जंग से हो रही तबाही पर अपना गुस्सा जाहिर करती दिखाई दे रही हैं.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए फिलिस्तीन का सपोर्ट किया है. उन्होंने फिलिस्तीन का झंडा पोस्ट करते हुए लिखा- 'ये जंग नहीं है, नरसंहार है, इसे वही कहो जो यह है.'
View this post on Instagram
फिलिस्तीन के सपोर्ट में युमना जैदी का पोस्ट
एक्ट्रेस युमना जैदी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है. इसमें लिखा है- 'मेरे प्यारे खूबसूरत फिलिस्तीन, ये दुनिया भले ही तुम्हें न सुन रही हो, लेकिन फिक्र मत करो, हम सभी सुनवाई के लिए दुआ कर रहे हैं.' बता दें कि इस पोस्ट के साथ एक दुआ भी लिखी हुई है.
युमना ने पोस्ट किया दो साल पुराना वीडियो
युमना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो साल पुराना अपना एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे फिलिस्तीन के सपोर्ट में बोर्ड लिए दिखाई दे रही हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा- 'इस वीडियो को दो साल पहले बनाया था, यह अब भी फीड में है. लेकिन अब वॉइलेंस दोगुना हो गया है... हम मु्सलमान मुश्किल वक्त में मजबूत रहें....आमीन.'
View this post on Instagram
सबा कमर ने किए कई पोस्ट
एक्ट्रेस सबा कमर ने अपने एक्स अकाउंट पर फिलिस्तीन का सपोर्ट करते हुए कई पोस्ट किए हैं. एक पोस्ट में सबा ने लिखा- 'इजराइल ने एक अस्पताल पर बमबारी की, एक अस्पताल! 500 से ज्यादा लोगों की हत्या. यह एक युद्ध अपराध है!'
Israel bombed a hospital, a HOSPITAL! killing more than 500 people. This is a WAR CRIME!
— Saba Qamar (@s_qamarzaman) October 18, 2023
एक दूसरे पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- 'नरसंहार बंद करो.'
STOP THE GENOCIDE! #Palestine #Gaza
— Saba Qamar (@s_qamarzaman) October 19, 2023
कई दूसरी एक्ट्रेसेस ने भी किया फिलिस्तीन को सपोर्ट
इसके अलावा दानानीर, हुमा जहरा, नादिया जमील जैसी कई दूसरी एक्ट्रेसेस भी फिलिस्तीन के सपोर्ट में दिखाई दी हैं. एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फिलिस्तीन के लिए दुआ करने और जंग रोकने की अपील की है.