Yuvraj Singh-Hazel Keech Wedding: कैसी चल रही है युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी? तस्वीरों से जानें सच
Yuvraj Singh-Hazel Keech Wedding: युवराज सिंह की शादी हेजल कीच के साथ हुई है. उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
Yuvraj Singh-Hazel Keech Wedding: क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं. हेजल और युवराज ने 30 नवंबर 2016 में शादी की थी. उनकी शादी बहुत चर्चा में रही थी. उन्होंने प्री वेडिंग फोटोशूट भी करवाया था. उनके संगीत में क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड तक तमाम सितारे शामिल हुए थे.
बता दें कि युवराज की जब सगाई हुई थी तो उनकी मां शबनम सिंह ने कहा था- 'फाइनली युवराज को सही लड़की मिल गई. यही वो समय था जब मुझे लगा कि युवराज को एक पार्टनर की जरूरत है. मैं चाहती थी कि वो शादी कर ले. युवराज ने कहा था जब तक उसे सही लड़की नहीं मिल जाती, वो शादी नहीं करेगा.'
पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे युवराज और हेजल
हेजल और युवराज ने दो शादियां की थी. उन्होंने पहली शादी सिख रीति-रिवाज से चंडीगढ़ में की थी और दूसरी शादी गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से की थी. हेजल और युवराज अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं. हेजल और युवराज पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं. हेजल ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. फोटो में युवराज बेटी को गोद में लिए दिखे थे. वहीं हेजल ने बेटे को गोद लिया हुआ था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हेजल ने वेडिंग एनिवर्सरी पर युवराज संग एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वो युवराज के साथ खूबसूरत पल बिताती दिखीं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था- प्यार, हंसी और यादें बनाते हुए 8 साल हो गए हैं. ये हमारी खूबसूरत जर्नी है.
इसके अलावा हेजल बच्चों और युवराज के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. दोनों साथ में बहुत खुश नजर आते हैं. दोनों साथ में हर फंक्शन मनाते हैं.
ये भी पढ़ें- Madhuri Dixit ने पति संग खरीदी रेड कलर की बेहद एक्सपेंसिव कार, कीमत इतनी है कि आ जाएगा 3BHK फ्लैट