युवराज के संन्यास के बाद एक्स गर्लफ्रेंड किम शर्मा ने दिया स्टेडिंग ओवेशन, लिखा- शानदार खेले युवराज सिंह
युवराज सिंह के संन्यास के ऐलान के बाद बॉलीवुड सितारे उन्हें आगे की ज़िंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में एक स्पेशल विश उनकी एक्स गर्लफ्रेंड किम शर्मा ने भी की है.
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेट युवराज सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स को अलविदा कह दिया. मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकार युवराज ने अपने संन्यास का एलान किया. इस दौरान वो भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि अपनी ज़िंदगी में वो कभी हार नहीं माने.
युवराज कई सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि वो आईपीएल के सीज़न 12 में मुंबई इंडियंस की ओर से कुछ मैचों में मैदान पर उतरे थे. युवी के संन्यास की खबर से उनके फैंस को झटका लगा है. बॉलीवुड सितारे उन्हें आगे की ज़िंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. अब युवराज सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड मानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर खास ट्वीट के जरिए उन्हें बधाई दी है.
किम शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "शानदार खेले युवराज सिंह स्पोर्ट्स की दुनिया में कुछ अविस्मरणीय पलों के लिए एक स्टेंडिंग ओवेशन. हेजल किच के साथ तुम्हारा आने वाला समय बेहद खूबसूरत हो."
Well played @YUVSTRONG12 A standing ovation for some unforgettable moments in sport . May your next phase be as smashing with @hazelkeech ????
— Kim Sharma (@kimsharma3) June 10, 2019
बता दें कि युवराज सिंह का नाम किम शर्मा के साथ साथ काफी सारी एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है. इनमें मिनीषा लांबा, शमिता शेट्टी, रिया सेन, प्रीति जिंटा और दीपिका पादुकोण ने नाम शामिल हैं.
युवराज सिंह की पत्नी हेजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवराज के प्रेस कांन्फ्रेंस की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "और, इसके साथ ही एक युग का अंत हुआ. खुद पर गर्व कीजिए. अब अगले पड़ाव पर चलिए. लव यू युवराज."
अभिनेत्री रवीना टंडन ने लिखा, "डियर युवराज सिंह ये बहुत बहादुरी से लिया जाने वाला और दिल तोड़ने वाला फैसला है. अपनी हर शानदार पारी से तुमने हम सबको खुश किया. भारत को गर्व कराया, देश के सच्चे बेटे हो तुम, हमारे लिए जीते, 6 छक्के, टी-20 वर्ल्ड कप, ये यादें हमारे जेहन में हमेशा रहेंगी. आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं."
Dear @YUVSTRONG12 .A heartbreaking brave decision.entertained us with ur brilliant innings always.Made India proud,true son of the soil,won for us,6 sixes,T-20 WC against England,is etched in our minds https://t.co/WD4hOSAYgo wishes for your futureendeavours.#YuvrajSinghretires
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 10, 2019
आपको बता दें कि युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में 40 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें करीब 34 की औसत से 1900 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए. जबकि 304 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 36.55 की औसत से 8701 रन निकले. इसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक भी शामिल हैं.
साल 2007 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टूअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले युवराज ने अपने टू-20 करियर में 58 मुकाबले खेले, जिनमें 28.02 की औसत के साथ 1177 रन बनाए. टी-20 में युवराज ने आठ अर्धशतक जड़े. युवी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2012 में 5 से 9 दिसंबर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. आखिरी वनडे 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी टी-20 मैच 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था.