बॉलीवुड स्टार सलमान खान स्टारर बॉडीगार्ड में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हेजल कीच ने पति और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. पत्नी के जन्मदिन के मौके पर युवराज ने शानदार बर्थडे पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में परिवार के सदस्य और दोनों के कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए.
हेजल के बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें से एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इस तस्वीर को देखकर फैंस उनके प्रेग्नेंट होने का कयास लगा रहे हैं. कई लोग इन तस्वीरों के कमेंट बॉक्स में हेजल से प्रेग्नेंसी के बारे में पूछ रहे हैं. इस वायरल तस्वीर को विरल भैयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है.
यहां देखिए विरय भैयानी का इंस्टाग्राम पोस्ट-
फैंस पूछ रहे हैं सवाल
युवराज-हेजल की इस तस्वीर पर एक फैन ने पूछा,"क्या हेजल प्रेग्नेंट हैं?" किसी ने लिखा,"हेजल का बेबी बंप दिख रहा है?" खैर, ये सच है या नहीं, ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा. बता दें कि हेजल की प्रेग्नेंसी को लेकर एक बार पहले भी अफवाहें उड़ चुकी हैं. जिसे बाद में हेजल और युवराज दोनों ने खारिज कर दिया था. इन तस्वीरों और प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर युवराज-हेजल की प्रतिक्रिया आनी बाकी है.
यहां देखिए युवराज सिंह का वीडियो पोस्ट-
युवराज ने शेयर किया ये वीडियो-
वहीं, युवराज सिंह ने भी हेजल के केक कटिंग का एक वीडियो और तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में युवराज सिंह हेजल के पीछे खड़े हैं और हेजल एक चेयर पर बैठी हैं. उनके सामने केक रखा हुआ है. केक काटने से पहले हेजल युवराज के हाथों पर किस करती हैं और उनका हाथ अपने पेट पर लेकर जाती हैं.
ये भी पढ़ें-
बेटी नितारा हो गई है शैतान, घर से काम नहीं कर पा रहीं ट्विंकल खन्ना, सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो