Urfi Javed Video: अपने स्टाइलिश लुक और बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में बनी रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों किसी और वजह से लाइमलाइट बटोर रही हैं. दरअसल हाल ही में उर्फी की भारतीय हॉकी प्लेयर युवराज वाल्मीकि (Yuvraj Valmiki) से तकरार हो गई. दोनों का विवाद तब शुरू हुआ जब युवराज ने पैपराजी के द्वारा उर्फी के शेयर किए वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, "थैंक्यू दुबई..प्लीज उसे हमेशा के लिए अपने पास ही रख लो. " वहीं अब उर्फी ने इस कमेंट का करारा जवाब दिया है.


उर्फी ने दिया युवराज को करारा जवाब


उर्फी ने युवराज के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, 'तुम्हें मेरे कपड़ों से इतनी दिक्कत है और फिर भी मेरे पर्सनल पेज पर मैसेज करते हो. वैसे मेरे पास अभी भी तुम्हारे भेजे मैसेज के स्क्रीनशॉट हैं.' वहीं उर्फी के इस जवाब के बाद मीडिया संस्थान FPJ ने युवराज से बात की तो उन्होंने कहा कि, 'उर्फी का दिमाग खराब हो गया है. मैंने कभी ये नहीं कहा, लेकिन वो सही में एक कलंक हैं. अगर उसके पास मैसेज हैं तो वो उन्हें शेयर कर सकती है. मैंने पैपराजी की पोस्ट पर इसलिए कमेंट किया था ताकि वो लोग उसे प्रमोट ना करें और एक इंसान को समझ होनी चाहिए कि कौन-सा कपड़ा कब और कहां पहना जाता है..'




मैनें नहीं की उर्फी के कपड़ों पर टिप्पणी - युवराज


युवराज ने ये भी कहा कि, "वो समाज को अच्छा मैसेज नहीं देती..जोकि सही नहीं है. अब लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं और मेरे इंस्टाग्राम पोस्ट पर भद्दे कमेंट कर रहे हैं. अब  मैंने अपनी सोशल मीडिया टीम से उन्हें ब्लॉक करने के लिए कहा है." वहीं उन्होंने ये भी बताया कि, 'मैंने एक बार भी उर्फी को मैसेज नहीं किया. अगर ऐसा होता तो वो पहले स्क्रीनशॉट डालते मेरे मैसेज के. जहां मैंने उसके कपड़ों पर टिप्पणी की है..’’




बता दें कि, इंटरनेट पर ये खबरें उड़ रही थी कि, 'रिवीलिंग आउटफिट्स' पहनने के लिए दुबई में उर्फी को हिरासत में लिया गया है. हालांकि एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, पुलिस ने उन्हें हिरासत में नहीं लिया और कुछ गलतफहमी के चलते पुलिस उनके सेट पर आई थी.  




यह भी पढ़ें- In Pics: रिवीलिंग स्ट्रिप ड्रेस पहन Malaika Arora ने बिखेरा हुस्न का जलवा, ब्लैक एंड व्हाइट लुक ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा