Yuzvendra Chahal and Dhanashree Varma Divorced: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का अब तलाक हो चुका है. कपल ने आज मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया पूरी की है. इस खबर से दोनों के फैंस का दिल टूट गया है.
फैमिली कोर्ट में धनश्री-युजवेंद्र ने लिया तलाक
एबीपी न्यूज को इस बात की जानकारी कोर्ट में मौजूद एक वकील ने दी. उन्होंने बताया कि, तलाक की अंतिम सुनवाई और तमाम औपचारिकताएं निभाने ने लिए दोनों ही सुबह 11.00 बजे से फ़ैमिली कोर्ट में मौजूद थे. जज ने दोनों को काउंसलर के पास भी भेजा था, ये सेशन 45 मिनट तक चला.
18 महीने से अलग रह रहे थे धनश्री-युजवेंद्र
वकील ने कहा कि, धनश्री और युजवेंद्र ने जज के द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि हां, दोनों आपसी सहमति से ही एक-दूसरे से तलाक ले रहे हैं. एक अन्य सवाल के जवाब में दोनों ने जज को बताय कि 18 महीने से वो दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. बता दें कि आपसी सहमति से तलाक लेने के मामलों में कम से कम एक साल तक कपल को एक दूसरे से अलग रहना होता है जो ऐसे मामलों में तलाक का आधार बनता है.
कम्पैटिबिलिटी संबंधित मुद्दों की वजह से लिया तलाक
इसके अलावा धनश्री और युजवेंद्र ने जज द्वारा अलग होने की वजह पूछे जाने पर कम्पैटिबिलिटी संबंधित मुद्दों को एक-दूसरे तलाक लेने का कारण बताया. जिसके बाद जज ने अपना फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि अदालत द्वारा ये निर्देश दिया जाता है कि आज से दोनों पति-पत्नी नहीं रहे. जज ने बांद्रा के फ़ैमिली कोर्ट में ये फ़ैसला शाम 4.30 बजे सुनाया.
बता दें कि चार साल पहले युजवेंद्र और धनश्री वर्मा ने लव मैरिज की थी. वहीं पिछले काफी दिनों से दोनों के बीट मनमुटाव की खबरें सामने आ रही थी. हालांकि कपल ने कभी इसपर खुलकर कुछ बात नहीं की थी.
ये भी पढ़ें -
पिंक सूट...माथे पर बिंदी, शाहरुख खान की लाडली ने फिर ढाया ट्रेडिशनल लुक में कहर, तस्वीरें हुईं वायरल