धनश्री वर्मा संग तलाक के रूमर्स के बीच युजवेंद्र चहल की आरजे महवश संग तस्वीर वायरल, डेटिंग के फैले रूमर्स
Dhanashree-Yuzvendra Chahal: धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक के रूमर्स फैले हुए हैं. इन सबके बीच युजवेंद्र की आरजे महविश संग तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसके बाद इनके डेटिंग की अफवाहें फैल गई हैं.
Dhanashree-Yuzvendra Chahal: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के सैपरेशन के रूमर्स फैले हुए हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है जिसके बाद इन अफवाहों को और हवा मिली है. वहीं इन सबके बीच युजवेंद्र चहल की आरजे महवश के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिनसे फिर से रूमर्स फैल गए हैं कि क्या युजवेंद्र चहल आरजे महवश को डेट कर रहे हैं?
युजवेंद्र चहल आरजे महवश को कर रहे हैं डेट?
बता दें कि हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह महवश और कुछ दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. आरजे ने तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. हालांकि उन्होंने पोस्ट पर कमेंट सेक्शन को डिसेबल कर दिया है. अपने पोस्ट के कैप्शन में, महवश ने चहल को अपनी फैमिली कै तौर पर रेफर करते हुए लिखा है, "क्रिसमस लंच कॉन फ़मिलिया." नेटिज़न्स इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कयास लगा रहे हैं कि क्या महवश वह मिस्ट्री गर्ल है जिसके साथ चहल को हाल ही में देखा गया था.
View this post on Instagram
युजवेंद्र चहल की मिस्ट्री गर्ल संग तस्वीर हुई थी वायरल
बता दें, युजवेंद्र चहल को हाल ही में मुंबई में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया था. एक वायरल वीडियो में चहल एक मिस्ट्री गर्ल के साथ एक होटल में नजर आ रहे है. क्रिकेटर ने बैगी लाइट ब्लू जींस के साथ कैजुअल व्हाइट ओवरसाइज टी-शर्ट पहनी थी. इतना ही नहीं, वायरल वीडियो के बाद ये भी दावा किया कि जब चहल को उनके साथ होटल में देखा गया तो उन्हें अपना चेहरा छिपाते हुए देखा गया.
युजवेंद्र चहल ने पोस्ट में नहीं लिखा ‘पति’
हाल ही में, युजवेंद्र ने धनश्री से तलाक के रूमर्स के बीच पहली पोस्ट में लिखा था “मैं अपने सभी फैंस का उनके प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं, जिनके बिना मैं यहां तक नहीं आ पाता. लेकिन ये जर्नी अभी ख़त्म होने से बहुत दूर है!!! चूंकि मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैंस के लिए अभी भी कई अविश्वसनीय ओवर देने बाकी हैं!!! जबकि मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, मैं एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त भी हूं. मैं हाल की घटनाओं, खासकर अपने निजी जीवन के बारे में जिज्ञासा को समझता हूं. हालाँकि, मैंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट देखी हैं जिनमें ऐसे मामलों पर अटकलें लगाई जा रही हैं जो सच हो भी सकती हैं और नहीं भी.''
ये भी पढ़ें:-Baby John Box Office Collection Day 16: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी 'बेबी जॉन', 16 दिन बाद भी नहीं वसूल पाई आधी लागत