Dhanashree Verma Dance: धनश्री वर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हैं. उनकी शादी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ हुई थी. हालांकि, अब खबरें हैं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है और दोनों तलाक लेने वाले हैं. कपल ने अभी तक इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.
म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं धनश्री
धनश्री वर्मा की बात करें तो वो पॉपुलर डांसर और कोरियोग्राफर हैं. धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियोज शेयर करती रहती हैं. धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल को भी डांस सिखाया था. वो युजवेंद्र की डांस टीचर थीं. उनकी लव स्टोरी यहीं से शुरू हुई थी.
उनके किलर डांस मूव्स वायरल रहते हैं और फैंस को उनकी कातिल अदाएं पसंद आती हैं. धनश्री वर्मा को म्यूजिक वीडियो 'प्यार चाहिए' के लिए जाना जाता है. उन्हें जस्सी गिल और सिमर कौर के ओए होए होए में भी देखा गया था. उन्होंने Balle Ni Balle में भी अदाएं बिखेरी.
वायरल रहते हैं डांस वीडियो
धनश्री सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट देती रहती हैं. वो इंस्टाग्राम पर डांस वीडियोज शेयर करती हैं. इस वीडियो में वो गजनी फिल्म के गाने लट्टू लट्टू पर डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में उन्हें ब्लैक कलर की ब्रालेट और पैंट में देखा गया. धनश्री ने अपनी हॉट अदाएं बिखेरी और सिजलिंग डांस से फैंस को दीवाना बना दिया. उनका ये डांस वीडियो काफी वायरल हुआ.
डांस रियलिटी शो में बिखेरा जलवा
धनश्री वर्मा ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में भी हिस्सा लिया था. इस शो वो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं. जब वो शो में थीं तो युजवेंद्र चहल ने भी उन्हें सपोर्ट किया था और उनकी तारीफ की थी. इस शो में उनके डांस को काफी पसंद किया गया था. धनश्री ने अपनी अदाओं और ठुमकों से दिल जीत लिया था.
ये भी पढ़ें- Baby John Box Office Collection Day 11: वीकेंड पर भी करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई 'बेबी जॉन', इतने लाख में सिमटी कमाई