Zahaan Kapoor On His Family: एक्टर जहान कपूर ने हाल ही में हंसल मेहता की फिल्म फराज के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया है. जहान कपूर, स्वर्गीय शशि कपूर के पोते और कुणाल कपूर-शीना सिप्पी के बेटे हैं. अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए जहान ने कहा कि उनका सबसे बड़ा डर एक 'कपूर' की पहली फिल्म के रूप में समझा जा रहा है और उन्होंने अपने विशेषाधिकारों और कठिन समय के बारे में भी बात की.


मिड-डे के साथ बातचीत में जहान ने कहा, “मेरा सबसे बड़ा डर यह है कि इसे किसी कपूर की पहली फिल्म के रूप में देखा जाए. अगर आप उस उम्मीद के साथ आ रहे हैं तो आप निराश होंगे.'' उन्होंने कहा कि एक प्रीवलेज्ड बैकग्राउंड से आने के बावजूद वास्तविकता से अवगत होना चाहिए.


उन्होंने कहा, 'मेरी डेब्यू फिल्म से पहले कोई मुझे मैगजीन के कवर पर नहीं डाल रहा है. हमें अपनी जगह बनानी है. मुझे सिखाया गया था कि हमारे प्रीवलेज के बावजूद, हमें अपने आस-पास की वास्तविकता के प्रति जिम्मेदार और जागरूक होना चाहिए. मेरे पिता एक एड फिल्म निर्माता हैं, और जब उन्होंने काम करना शुरू किया, तो हम आर्थिक रूप से अच्छी स्थिति में नहीं थे. उनकी कहानी उनके पिता से अलग थी, और मुझे आशा है कि मेरी भी अलग है.''






उन्होंने आगे कहा, "वह अक्सर मजाक करते हैं कि वह बता सकते हैं कि मेरे दादाजी का करियर उनके जन्मदिन पर घर आने वाले गुलदस्ते की संख्या से कैसा चल रहा था. सबसे बड़ा फायदा परिवार नहीं है, बल्कि अपनी पसंद बनाने की प्रीवलेज है. मेरे परिवार को मुझ पर गर्व है. मुझे खुशी है कि मैं मेरे चचेरे भाइयों को बता सका कि मैं भी उसी रास्ते पर चल रहा हूं, भले ही उनके पीछे हूं.''






'फराज' में आदित्य रावल भी हैं और कहानी बांग्लादेश के ढाका में होली आर्टिसन बेकरी में 2016 के आतंकवादी हमले के बारे में है. यह महाना फिल्म्स के सहयोग से टी-सीरीज़, बनारस मीडिया वर्क्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है. फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2022 में हुआ था.


यह भी पढ़ें- Sidharth Malhotra संग सात फेरे लेंगी Kiara, क्या बचपन की दोस्त ईशा अंबानी भी एक्ट्रेस को दुल्हनियां बनते देखने जाएंगी जैसलमेर?