Zaheer Iqbal Birthday Celebration: एक्टर जहीर इकबाल 36 साल के हो गए हैं. उन्होंने 10 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में उनकी पत्नी सोनाक्षी सिन्हा के साथ शत्रुघ्न सिन्हा, पूनम सिन्हा भी शामिल हुए. एक्ट्रेस रेखा भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन का वीडिया वायरल है.
जहीर इकबाल ने काटा केट
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सनम रतनसी ने इस जश्न का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जहीर केक काटते दिख रहे हैं वो पहले सोनाक्षी को केक खिलाते हैं तो सोनाक्षी कहती हैं कि पहले पापा को खिलाओ. जहीर पूनम और शत्रुघ्न सिन्हा को भी केक खिलाते हैं. इस वीडियो में रेखा को भी देखा जा सकता है. सभी लोग इस दौरान काफी खुश नजर आए. सोनाक्षी और जहीर के ये फैमिली मोमेंट्स चर्चा में हैं.
ऐसा था जहीर और सोनाक्षी का लुक
इस सेलिब्रेशन में सोनाक्षी को कैजुअल आउटफिट में देखा गया. वो पेस्टल पिंक कलर का कुर्ता पहने दिखीं. इसके उन्होंने डेनिम जैकेट के साथ पेयर किया था. वहीं जहीर व्हाइट टीशर्ट के साथ ऑलिव ग्रीन पैंट्स और ब्लैक हुडी पहने नजर आए.
घर पर हुई थी सोनाक्षी और जहीर की शादी
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की इसी साल जून में शादी हुई है. दोनों की शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई. उनकी शादी को लेकर धर्म अलग होने की वजह से काफी विवाद भी हुआ था. हालांकि, अब शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर काफी खुश हैं. सोनाक्षी ने खास अंदाज में जहीर को बर्थडे विश किया.
उन्होंने लिखा- आपके जन्म से आपकी मां के बाद सबसे ज्यादा मैं खुश हूं. मैं बहुत खुश हूं कि मेरी शादी आपसे हुई है. हैप्पी बर्थडे बेस्ट बॉय. आई लव यू.