Zaheer Iqbal On Dating Rumours With Sonakshi Sinha: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनीक्षी सिन्हा भले ही काफी समय से बड़े पर्दे पर नहीं दिखी हैं, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रिलेशनशिप की खबरें कई बार सामने आती हैं और दोनों को अक्सर ही साथ में स्पॉट किया जाता है. दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे काफी आम हो गए हैं, हालांकि दोनों ही इस पर कुछ भी कहने से हमेशा बचते रहे. अब जहीर इकबाल ने सोनाक्षी संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है.


सोनाक्षी को बताया अपना बेस्ट फ्रेंड


हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जहीर इकबाल ने सोनाक्षी संग अपने रिश्ते की शुरुआत का जिक्र किया है. एक्ट्रेस के बारे में बात करते हुए उन्होंने उनकी तारीफ में कसीदें पढ़ डाले. जहीर इकबाल के मुताबिक, 'यह सब एक शरारत से शुरू हुआ. मेरा और सोनाक्षी का रिश्ता पूरी तरह से प्लेटोनिक दोस्ती है. सोना के साथ काम करना एक धमाके की तरह है. सुबह उठना और अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ काम पर जाना बहुत अच्छा एहसास है. इसके अलावा वह प्रतिभा की भंडारी भी हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है'.


सोनाक्षी के लिए जहीर इकबाल ने किया था पोस्ट


बता दें कि, जून 2022 में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के जन्मदिन पर जहीर (Zaheer Iqbal) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अभिनेत्री का एक वीडियो साझा किया था. वीडियो में यूं तो दोनों प्लेन में बैठे मस्ती करते दिखे थे, लेकिन एक्ट्रेस के लिए कैप्शन में 'लव यू' लिखना और फिर सोनाक्षी की तरफ से भी कमेंट में लव यू कहकर जवाब आना, इनके रिलेशनशिप में होने की ओर इशारा कर रहा था. इस पोस्ट पर फैंस ही नहीं कई सेलेब्स ने भी प्यार बरसाया था.


Double XL में साथ दिखेंगे जहीर और सोनाक्षी


सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक साथ फिल्म Double XL में नजर आएंगे. इन दिनों दोनों कलाकार फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. फिल्म में इन दोनों के अलावा हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी. फिल्म की कहानी एक प्लस साइज महिला की है, जो बॉडी शेमिंग करने वालों के खिलाफ लड़ती है. बता दें कि यह फिल्म आने वाले 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें- फिल्म इंडस्ट्री के इस रंग को देख डिप्रेशन में चली गईं थी Nargis Fakhri , सालों बाद बताई आपबीती