Sonakshi Sinha- Zaheer Iqbal: जहीर इकबाल ने हाल ही में पत्नी सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक मजेदार प्रैंक किया और उन्हें उस समय पानी में धक्का दे दिया, जब उन्हें इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी.


रविवार को सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया. वीडियो में सोनाक्षी अपने पति जहीर के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं.


वीडियो की शुरुआत में सोनाक्षी समुद्र तट पर दिखाई दे रही हैं और लहरों का आनंद लेती हैं. इसी बीच जहीर चुपके से आते हैं और पीछे से उन्हें पानी में धकेल देते हैं. ‘अकीरा’ की अभिनेत्री लहरों से निकलने का प्रयास करती हैं.


वीडियो शेयर कर सोनाक्षी ने दिया ये कैप्शन


दूसरी तरफ जहीर इस पल का लुत्फ उठा रहे होते हैं. सोनाक्षी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “शांति से एक वीडियो भी नहीं लेने देगा यह लड़का.”




इससे पहले सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और मजेदार फोटो शेयर किया था. फोटो में एक छिपकली की नकल करते हुए उनके पति जहीर दिखाई देते हैं, जिसे देखकर अभिनेत्री हंस पड़ती हैं.


बता दें कि यह शादीशुदा जोड़ा ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहा है. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल सात साल तक रिलेशन में रहे. दोनों ने 23 जून 2024 को शादी कर ली. शादी के बाद एक भव्य रिसेप्शन में हुआ, जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे शामिल हुए.


अक्टूबर में सोनाक्षी ने जहीर इकबाल के साथ अपना पहला करवा चौथ मनाया. उन्होंने पोस्ट पर कैप्शन लिखा, "ऐसा पति ढूंढो जो तुम्हें अकेले भूखा न रहने दे... चाहे उसकी वजह कुछ भी हो. करवा चौथ की शुभकामनाएं... हमारा पहला करवा चौथ."


सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट


37 वर्षीय अभिनेत्री को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब श्रृंखला "हीरामंडी: द डायमंड" में देखा गया था. इस वेब सीरीज में सोनाक्षी ने शानदार एक्टिंग की थी. दर्शकों की ओर से उन्हें प्रशंसा मिली थी.


सोनाक्षी रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म "काकुडा" में भी नजर आईं. इसके बाद वह फिल्म "निकिता रॉय" और "द बुक ऑफ़ डार्कनेस" में नजर आएंगी.


और पढ़ें: Utkarsh Sharma Exclusive Interview: 'माता-पिता को छोड़कर जिंदगी में हर चीज कमानी पड़ती है', बुजुर्गों पर बोले उत्कर्ष शर्मा