सोनाक्षी सिन्हा को पति से मिला सबसे महंगा गिफ्ट, जहीर इकबाल ने दे दी करोड़ों की कीमत वाली खास चीज
Zaheer Iqbal Gifted To Sonakshi Sinha: जहीर इकबाल ने अपनी पत्नी सोनाक्षी सिन्हा को करोड़ों का तोहफा दिया है. आइए जानते है शादी के बाद सोनाक्षी को पति से क्या गिफ्ट मिला है.
![सोनाक्षी सिन्हा को पति से मिला सबसे महंगा गिफ्ट, जहीर इकबाल ने दे दी करोड़ों की कीमत वाली खास चीज zaheer iqbal wedding gift to wife sonakshi sinha bmw worth 2 crore rupees सोनाक्षी सिन्हा को पति से मिला सबसे महंगा गिफ्ट, जहीर इकबाल ने दे दी करोड़ों की कीमत वाली खास चीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/66da2a7f008223bcc9a5398cf9d6c1d71719325170183920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zaheer Iqbal Gifted To Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में एक्टर जहीर इकबाल से शादी रचाई है. दोनों कलाकारों ने सात साल की डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला लिया था. शादी के बंधन में बंधने के बाद कपल ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे.
जहीर और सोनाक्षी ने शादी के बंधन में बंधने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की थी. कपल को फैंस के साथ ही सेलेब्स ने भी शादी की शुभकामनाएं दी. वहीं अब खबरें आ रही है कि जहीर ने अपनी 'लेडी लव' को काफी महंगा गिफ्ट दिया है. पति से सोनाक्षी को करोड़ों की कीमत का तोहफा मिला है.
जहीर ने सोनाक्षी को गिफ्ट की कार
View this post on Instagram
जूम टीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि जहीर इकबाल ने अपनी पत्नी सोनाक्षी सिन्हा को एक कार गिफ्ट की है. जहीर से सोनाक्षी को बीएमडब्ल्यू की i7 इलेक्ट्रिक सेडान कार तोहफे में मिली है. इसकी कीमत 2.12 करोड़ रुपये है.
सोनाक्षी जहीर ने की कोर्ट मैरिज
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने न ही हिंदू धर्म के अनुसार शादी की और न ही इस्लाम के अनुसार दोनों शादी के बंधन में बंधे. कपल ने शादी के लिए अलग ही रास्ता चुना था. दोनों ने 23 जून को सोनाक्षी के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में परिवार और करीबियों के बीच कोर्ट मैरिज की थी.
सोनाक्षी-जहीर ने शेयर किया खास नोट
View this post on Instagram
शादी करने के बाद जहीर और सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर खास नोट लिखकर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की थी. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, 'ठीक 7 साल पहले (23.06.2017) इसी दिन हम दोनों ने एक-दूसरे की आंखों में देखकर तय किया था कि हम साथ रहेंगे. आज हमें सारी चुनौतियों और तकलीफों से यही प्यार निकालकर लाया है. इस मौके पर पहुंचते हुए, जहां हमारे परिवारों और हम दोनों के भगवान के आशीर्वाद हमारे साथ हैं. आज से हम पति-पत्नी बन गए हैं. आज से हमारे प्यार, उम्मीद और सारी खूबसूरत चीजों के लिए…हमेशा तक. सोनाक्षी-जहीर.'
सोनाक्षी-जहीर की शादी में पहुंचे थे ये सितारें
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स का मेला देखने को मिला. इस कपल के वेडिंग रिसेप्शन में काजोल, सलमान खान, अनिल कपूर, रेखा, चंकी पांडे, रवीना टंडन, हनी सिंह, हुमा कुरैशी, साकिब सलीम, गुलशन देवैया और तब्बू सहित कई सेलेब्स शामिल हुए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)