लड़की ने हिजाब पहनकर खाया खाना, सपोर्ट में उतरीं Zaira Wasim, बोलीं- 'मैं भी ऐसे खाती हूं'
Zaira Wasim: दंगल गर्ल जायरा वसीम नकाब पहनकर खाना खाती लड़की के सपोर्ट में उतरी हैं. उन्होंने कहा वो मेरी च्वॉइस थी.
Zaira Wasim: फिल्मों से सन्यास ले चुकी दंगल और द स्काई इज पिंक जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाली जायरा वसीम अब एक हिजाब गर्ल के सपोर्ट में उतरी हैं. दरअसल, एक लड़की हिजाब पहनकर खाना खाती दिखाई दे रही है. जिसकी पिक्चर शेयर करते हुए जायरा ने बताया कि कैसे वो भी इसी तरह खाना खाती हैं. साथ ही इसे उन्होंने अपनी च्वॉइस बताया.
हिजाब गर्ल के सपोर्ट में उतरीं जायरा वसीम
दरअसल, हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने एक हिजाब पहनी लड़की की पिक्चर शेयर की थी. जिसमें एक मुस्लिम लड़की हिजाब पहने हुए है और खाना खाने के दौरान भी वो इसे चेहरे से नहीं हटाती है. इस पिक्चर को शेयर कर यूजर ने सवाल किया था कि क्या ये एक इंसान की च्वॉइस है. अब एक्टिंग से संन्यास ले चुकीं जायरा वसीम ने उस ट्विटर यूजर के सवाल का जवाब दिया है. जायरा ने इस पिक्चर को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने हाल ही में एक शादी अटेंड की. मैंने भी सेम ऐसे ही खाना खाया. ये साफ तौर पर मेरी अपनी च्वॉइस थी. जबकि मेरे चारों ओर सभी मुझे घूर रहे थे कि मैं अपना नकाब हटाऊंगी, मैंने ऐसा नहीं किया. ये हम आपके लिए नहीं करते, इससे डील करना सीखिए.'
Just attended a wedding. Ate exactly like this. Purely my choice. Even when everyone around me kept nagging me that I take the niqab off. I didn’t.
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) May 28, 2023
We don’t do it for you. Deal with it. https://t.co/Gu9AXQka8v
सोशल मीडिया पर जायरा के सपोर्ट में उतरे फैंस
जायरा को कई लोग फॉलो करते हैं.ट्विटर पर उनके 306k फॉलोअर्स हैं. जो उनकी इस सोच का समर्थन कर रहे हैं. जायरा के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'डील विद इट, बिल्कुल सही, आपका जवाब बहुत पसंद आया.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप बेस्ट हो, अल्लाह आप जैसी दूसरी बहनों को भी हिदायत दे.'
कर्नाटक में स्कूलों में हिजाब प्रतिबंध पर भी दे चुकी हैं बयान
जायरा वसीम इससे पहले कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब प्रतिबंध पर भी बयान दे चुकी हैं. उन्होंने कहा था, 'विरासत में मिला हिजाब एक च्वॉइस है तो यह एक गलत जानकारी है. यह एक प्रकार की धारणा है जिसे सुविधा अनुसार बनाया गया है.'
यह भी पढ़ें: 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के लिए Randeep Hooda ने चार महीने में घटाया 26 किलो वजन, इस डाइट प्लान को किया था फॉलो