IN Depth: जायरा का बॉलीवुड को अलविदा, जानें उनकी जिंदगी और करियर से जुड़ा अब तक का सफरनामा
Zaira Wasim Quits Bollywood: सिर्फ तीन फिल्मों के बाद जायरा वसीम ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया, जायरा वसीम के फैसले और उनके अबतक के फिल्मी सफर को जानें यहां..
![IN Depth: जायरा का बॉलीवुड को अलविदा, जानें उनकी जिंदगी और करियर से जुड़ा अब तक का सफरनामा Zaira Wasim Quits Bollywood, know about his career whole story till leaving the acting IN Depth: जायरा का बॉलीवुड को अलविदा, जानें उनकी जिंदगी और करियर से जुड़ा अब तक का सफरनामा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/02111153/zaira-wasim-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zaira Wasim Quits Bollywood: साल 2016 में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली जायरा वसीम ने अचानक से इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. जायरा वसीम के इस फैसले से इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी सकते में हैं.
जायरा वसीम के फैसले को जहां कुछ लोगों का समर्थन मिला है तो वहीं कुछ ने उनके इस फैसले पर सवाल भी उठाए हैं. लेकिन आखिर ये पूरा मामला है क्या और क्यों जायरा ने इस तरह इस इंडस्ट्री को अलविदा कहा.. इसे जरा विस्तार से समझते हैं.
कौन हैं जायरा वसीम?
जायरा वसीम कश्मीर के श्रीनगर से आती हैं. उनके पिता जाहिद वसीम वहीं के एक बैंक में मैनेजर हैं और उनकी मां एक टीचर हैं. जायरा वसीम सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी बहुत अच्छी हैं दसवीं क्लास में उन्होंने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. जहां जायरा एक शानदार एक्ट्रेस हैं, साथ ही वो बेहद शर्मीले स्वभाव की हैं. अपने कई इंटरव्यूज में जायरा ने इस बात का जिक्र किया है कि वो भीड़ से घबराती हैं और उनके लिए किसी से भी यूं ही घुल मिल जाना बेहद मुश्किल होता है. जायरा बताती हैं कि उनका परिवार काफी खुले खयालातों का है और उन्होंने ही उन्हें इस करियर में आगे बढ़ने की मंजूरी दी थी. हालांकि उनके पिता शुरुआत में थोड़ा घबराए हुए थे क्योंकि उनका बॉलीवुड से कोई ताल्लुक नहीं है, लेकिन बाद में उन्हें सब ठीक लगा.
बॉलीवुड में अब तक का सफर
जायरा वसीम का बॉलीवुड करियर भले ही भेहद छोटा रहा है लेकिन बेहद कम समय में उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना ली. साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' से जायरा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में जायरा वसीम ने गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था.
अपनी इस फिल्म के लिए जायरा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता था. इसके बाद साल 2017 में उनकी दूसरी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. जल्द ही जायरा की तीसरी फिल्म आने वाली है जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म का नाम 'द स्काई ईज पिंक' है.
आस्था के रास्ते में आ रहा पेशा - जायरा वसीम
जायरा वसीम ने इंडस्ट्री को अलविदा कहने के पीछे की वजह उनके पेशे को उनकी आस्था के आड़े बताया है. जायरा ने अपने पोस्ट में लिखा, ''मैंने पांच साल पहले एक फैसला लिया जिसने मेरी ज़िंदगी पूरी तरह से बदलकर रख दी. मैंने बॉलीवुड में कदम रखा. यहां मुझे बहुत पॉपुलैरिटी मिली, पब्लिक का अटेंशन मिला. मुझे यूथ रोल मॉडल के तौर पर देखा गया. हालांकि ये ऐसा कुछ नहीं था जो मैं करना चाहती थी, या बनना चाहती थी. खासकर, मेरे सफल और असफल होने के संबंध में जो बाते हैं वो मैं अब समझने लगी हूं.''
उन्होंने लिखा है, ''मैंने आज पांच साल पूरे कर लिए हैं और मैं ये कंफेस करना चाहती हूं कि मेरी जो पहचान है मैं उससे खुश नहीं हूं. मैं अपने काम से खुश नहीं हूं. अब मुझे ऐसा महसूस होने लगा है कि मैं कोई और बनने के लिए मेहनत कर रही हूं. मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं. ये सब मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है.''
View this post on Instagram
अकाउंट नहीं हुआ हैक
जायरा वसीम के अभिनय छोड़ने के फैसले के बाद ये खबर आई कि उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए गए थे. हालांकि इस पर जायरा ने सफाई देते हुए कहा कि उनका कोई अकाउंट हैक नहीं हुआ है. जायरा ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, "मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि मेरा कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट न तो हैक हुआ था और ना ही हुआ है. मैं ही इसे चला रही हूं. अफवाहों को साझा करने और इसे फैलाने से बचना चाहिए! धन्यवाद."
This to clarify that none of my social media accounts were or are hacked and are being handled by me personally. Kindly refrain from believing or sharing claims that state otherwise! Thanks.
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) July 1, 2019
फैसले पर आए ये रिएक्शन
जायरा वसीम के फैसले पर नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी तथा अभिनेत्री रवीना टंडन, अनुपम खेर और लेखक तस्लीमा नसरीन ने अपने विचार रखे.
अब्दुल्ला ने कहा कि किसी को भी जायरा वसीम के फैसले पर सवाल उठाने का हक नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जायरा वसीम की पसंद पर सवाल उठाने वाले हम कौन होते हैं? यह उनका जीवन है, अपने जीवन में वह चाहे जैसे रहें. मैं सिर्फ उन्हें उनकी बेहतरी के लिये शुभकामना दूंगा और उम्मीद करता हूं कि वह जो भी करें उससे उन्हें खुशी मिले.’’
Who are any of us to question @ZairaWasimmm’s choices? It’s her life to do with as she pleases. All I will do is wish her well & hope that what ever she does makes her happy.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 30, 2019
लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कहा कि लोग जायरा वसीम के चयन के अधिकार को लेकर बहस कर रहे हैं जबकि ‘‘यह पितृसत्तात्मक समाज’’ महिलाओं की सोच को प्रभावित करता है.
रवीना टंडन ने इस पर रिएक्ट करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर दो फिल्में करने वाले लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रति कृतज्ञता नहीं जाहिर करते हैं, जिसने उन्हें सब कुछ दिया है. अच्छा होता कि वो सम्मान के साथ इंडस्ट्री छोड़ते और अपने रिग्रेसिव विचारों को अपने तक रखते.''
इन सब के बीच अब अभिनेता अनुपम खेर ने भी जायरा के फैसले पर अपनी राय ज़ाहिर की है. अनुपम खेर ने कहा, "उन्हें अपने फैसले लेने का अधिकार है. जब मैंने ये पढ़ा तो मुझे दुख हुआ. मुझे लगा कि कहीं न कहीं उन्हें ये फैसला लेना पड़ा, ये उनका फैसला नहीं है."
जायरा वसीम के अभिनय छोड़ने के फैसले पर अनुपम खेर ने कहा, "मुझे लगता है कि ये दुखद है. इसलिए क्योंकि 16-17 साल की लड़की को इस तरह का फैसला लेना पड़ा है. मैं उनके फैसले और चुनाव का सम्मान करता हूं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है ये दुखद है कि 16-17 साल की एक लड़की को इस तरह का फैसला लेना पड़ता है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)