भारतीय बॉक्सर बबीता फोगाट ने हाल ही में ट्विटर पर कंगना की बहन रंगोली का समर्थन किया था. इस दौरान उन्होंने जो ट्वीट किया उसे लेकर बहस छिड़ी गई है. इस बहस में दो पक्ष आमने सामने खड़े नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ वो लोग खड़े नजर आ रहे हैं जो बबीता का समर्थन कर रहे हैं. तो वहीं, दूसरी ओर वो लोग हैं जो उनका विरोध कर रहे हैं.


अभी बबीता के ट्वीट पर बहस चल ही रही थी कि बबीता ने एक वीडियो जारी कर इस पूरे विवाद में एक्ट्रेस जायरा वसीम का नाम शामिल कर लिया. बबीता ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वो जायरा वसीम नहीं हैं जो डर कर चुप बैठ जाएंगी. उन्होंने कहा, मैंने पिछले दिनों कुछ ट्वीट किए जिसके बाद से मुझे फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप और ट्विटर मैसेंजर पर धमकियों भरे मैजेस मिल रहे हैं. लेकिन मैं उन सब को बता देना चाहती हूं कि मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं जो धमकियों से डर कर घर पर बैठ जाउंगी.''





उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपने ट्वीट में कुछ भी गलत नहीं लिखा और वो अभी भी अपने ट्वीट के साथ हैं. अब इसी के बाद एक्ट्रेस जायरा वसीम का रिएक्शन सामने आया है. हालांकि जायरा ने सीधे तौर पर बबीता का नाम नहीं लिया है लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में उनके इस वीडियो का जवाब दिया है.


जायरा ने ट्वीट किया कि अपने अहंकार से अपने अज्ञान को मजबूत न होने दें. जब आप सच की तलाश करते हैं, तो विनम्रता के साथ करें. इससे पहले जायरा का एक और ट्वीट सामने आया था जिसमें उन्होंने अपनी तारीफ न करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें अब तक जो तारिफें और प्यार मिला है उसका मोल चुका पाना मुश्किल है लेकिन अब तारीफ न करें.





आखिर क्यों शुरू हुआ विवाद?


दरअसल, बीते दिनों तबलीगी जमात को लेकर कंगना रनौत की बहन रंगोली ने कई ट्वीट किए थे जिसमें उन्होंने मुसलमानों को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था. लगातार भड़काउ ट्वीट्स करने के चलते उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद बबीता ने रंगोली का समर्थन करते हुए कई ट्वीट किए. बबीता ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि देश में जमाती अभी भी नंबर वन पर बने हुए हैं. उन्होंने लिखा, ''कोरोना वायरस भारत की दूसरी सबसे बड़ी समस्या है.जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर बना हुआ है.''