'दंगल' को-एक्टर सुहानी भटनागर के निधन से सदमे में ऑनस्क्रीन बहन Zaira Wasim, बोलीं- 'काश ये खबर झूठ होती...'
Zaira Wasim on Suhani Bhatnagar Demise: सुहानी भटनागर के निधन से दंगन की स्टार कास्ट को गहरा सदमा लगा है. वहीं अब जायरा वसीम ने सुहानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
!['दंगल' को-एक्टर सुहानी भटनागर के निधन से सदमे में ऑनस्क्रीन बहन Zaira Wasim, बोलीं- 'काश ये खबर झूठ होती...' Zaira Wasim recalls Dangal co star Suhani Bhatnagar says she is such a good soul 'दंगल' को-एक्टर सुहानी भटनागर के निधन से सदमे में ऑनस्क्रीन बहन Zaira Wasim, बोलीं- 'काश ये खबर झूठ होती...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/940afb8995af3a928c83652326db1f311708233952783851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zaira Wasim on Suhani Bhatnagar Demise: दंगल गर्ल सुहानी भटनागर के अचानक निधन से फैंस को गहरा झटका लगा रहा है. 19 की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. सुहानी ने आमिर खान की फिल्म दंगल में जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाया था. ऐसे में दंगल की स्टार कास्ट को सदमे में हैं.
सुहानी भटनागर के निधन से सदम में ऑनसक्रीन बहन जायरा वसीम
फिल्म में सुहानी की बहन का किरदरा निभा चुकीं जायरा वसीम ने भी को-स्टार सुहानी के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया है. जायरा ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि "सुहानी भटनागर के निधन की खबर सुनकर मैं हैरान हूं. इस दर्द को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. इस मुश्किल घड़ी में मैं उनके परिवार को संवेदना देती हूं. उनके माता-पिता पर क्या बीत रही होगी, यह सोचकर मेरा दिल दुख से भर गया है. मैं स्पीचलेस हूं."
कहा- वह एक बहुत अच्छी इंसान थी
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान जायरा ने कहा कि 'मैं इसपर यकीन नहीं कर पा रही हैं. खास ये खबर झूठ होता. जबसे मैंने ये खबर सुनी है. मुझे सुहानी के साथ बिताए हर वह पल याद आ रहा है. वह एक बहुत अच्छी इंसान थी. वह काफी टैलेंटेड भी थी. मैं दुआ करती हूं कि इस मुश्किल घड़ी में उनके माता पिता को शक्ति मिले.'
आमिर खान ने भी जताया शोक
वहीं आमिर खान की टीम ने भी सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है कि ‘हमारी सुहानी के चले जाने का हमें बहुत दुख है. उनकी मां पूजाजी और पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. वह एक बेहद टैलेंटेड लड़की थी. ऐसी टीम खिलाड़ी का जाना सभी के लिए दुख की बात है. सुहानी के बिना दंगल हमेशा अधूरी रहेगी. सुहानी, तुम हमेशा हमारे दिलों में एक स्टार की तरह जिंदा रहोगी. तुम्हें शांति मिले.’
View this post on Instagram
इस खतरनाक बीमार से जूझ रहीं थी सुहानी
बता दें कि सुहानी डर्मेटोमायोसाइटिस से पीड़ित थीं. इस बात की जानकारी उनकी पिता ने पीटीआई से बातचीत के दौरान दी है. उन्होंने बताया कि इस बीमारी है जिसमें स्कीन पर रैशेज होने लगते हैं और मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Video: शादी के लिए गोवा पहुंचे रकुल प्रीत और जैकी भगनानी, परिवार संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए दूल्हा-दुल्हन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)