नई दिल्ली: 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के ज़रिए नाम और शोहरत बटोर चुकी अभिनेत्री जायरा वसीम ने बीते रोज़ फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने का फैसला कर लिया. उनके एक ट्वीट के बाद हंगामा मच गया. कयास ऐसे भी लगाए जाने लगे कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है. इस बीच उनके मैनेजर का भी बयान सामने आया, जिसमें कहा गया कि ज़ायरा ने वो पोस्ट खुद लिखी है. अब ज़ायरा वसीम ने भी साफ कर दिया है कि उनका अकाउंट हैक नहीं हुआ, बल्कि जो भी पोस्ट उनके अकाउंट से साझा किया गया है वो खुद उन्होंने ही लिखा है.


ज़ायरा वसीम ने ट्विटर पर लिखा, "मैं साफ कर देना चाहती हूं कि मेरा कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक नहीं हुआ था और न ही अभी हैक है. सभी अकाउंट्स मैं खुद संभालती हूं. कृपया करके अफवाहें न फैलाएं और न ही उन पर यकीन करें. शुक्रिया."






आपको बता दें कि बीते रोज़ ज़ायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करीब छह पन्नों का एक नोट जारी किया, जिसमें उन्होंने अभिनय छोड़ने के अपने फैसले और उस फैसले के पीछे की वजह को विस्तार से सभी के साथ साझा किया था.


ज़ायरा ने क्या लिखा?
6 पन्नों की पोस्ट में जायरा ने कहा, ''5 साल पहले लिए गए एक फैसले ने मेरी जिंदगी बदल दी. बॉलीवुड में कदम रखने से मुझे शोहरत और लोगों का प्यार मिला... मुझे युवाओं के लिए रोल मॉडल के तौर पर पेश किया जाने लगा.. लेकिन मैं कभी ऐसा नहीं करना चाहती थी.. मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं. यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है'' जायरा ने अपने पोस्ट में कुरान का भी जिक्र किया है. उनका कहना है कि ये रास्ता उन्हें अल्लाह से दूर कर रहा है. फैंस का मानना है कि जायरा ने किसी दबाव में ये पोस्ट लिखा है.



ज़ायरा ने बॉलीवुड छोड़ने की ये वजह बताई
अभिनेत्री ने कहा, "मैंने आज 5 साल पूरे कर लिए हैं और मैं यह स्वीकार करना चाहती हूं कि मैं वास्तव में इस पहचान से खुश नहीं हूं, यानी मेरे काम से." उन्होंने कहा, "बहुत लंबे समय से अब ऐसा महसूस हो रहा है कि मैंने कुछ और बनने के लिए संघर्ष किया है." जायरा ने कहा, "जैसे ही मैंने उन चीजों को समझने की कोशिश की जिन्हें मैंने अपनी मेहनत, समय और भावनाएं दी हैं और एक नई जीवनशैली में ढलने की कोशिश की, तभी मुझे एहसास हुआ कि भले ही मैं यहां अच्छी तरह से फिट हो सकती हूं लेकिन मैं यहां से जुड़ाव महसूस नहीं करती."


उन्होंने कहा, "इस क्षेत्र ने वास्तव में मुझे बहुत प्यार, समर्थन और प्रशंसा दिया है, लेकिन इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर ले जाने का काम भी किया, क्योंकि मैं चुपचाप और अनजाने में 'ईमान' से बाहर भटक गई (अल्लाह की इबादत में मुस्लिमों का दृढ़ मार्ग)." अभिनेत्री ने कहा, "जब मैंने ऐसे माहौल में काम करना जारी रखा जो लगातार मेरे ईमान में दखल दे रहा था, तो मेरे धर्म के साथ मेरा रिश्ता खतरे में पड़ गया था."