Zakir Hussain Death: कैसा था उस्ताद जाकिर हुसैन का बिहेवियर? करीबी साबिर सुल्तान बोले- वो दूसरों की खैरियत के बारे में पूछते थे
Zakir Hussain Death: जाकिर हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. उनका 73 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.
Zakir Hussain Death: महान तबला वादक जाकिर हुसैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्हें इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की बीमारी थी. फैंस उनके जाने से बहुत दुखी हैं. जाकिर हुसैन के करीबी साबिर ख़ान 21 सालों से उनके साथ सारंगी वादन कर रहे थे. वहीं साबिर सुल्तान खान के वालिद सुल्तान खान साहब 32 सालों तक जाकिर हुसैन के साथ जुड़े रहे थे.
जाकिर हुसैन के बेहद करीबी और उनके साथ 4000 से ज़्यादा शोज में परफॉर्म कर चुके सारंगी वादक साबिर सुल्तान खान ने एबीपी न्यूज़ से ख़ास बातचीत की. उन्होंने कई अहम जानकारी दी.
जाकिर हुसैन संग 21 तक किया काम
मशहूर सारंगी वादक सुल्तान खान साहब के बेटे साबिर सुल्तान खान ने 21 साल तक जाकिर हुसैन के साथ सारंगी वादन किया था. उनके साथ बेहद करीबी और फैमिली रिलेशन थे.
साबिर ख़ान ने जाकिर हुसैन की तमाम यादों को साझा करते हुए उन्हें बेहद सरल और सहज व्यक्तित्व का धनी बताया. उनसे जुड़े तमाम किस्सों को एबीपी न्यूज़ के साथ शेयर किया. साबिर ने बताया, 'जाकिर हुसैन उनके वालिद के समान थे और वो उन्हें 'चाचा' कहकर बुलाया करते थे. वो अक्सर अपने से ज्यादा अपने आसपास के लोगों का खास ख्याल रखा करते थे.'
भारत में करने वाले थे परफॉर्म
साबिर ने बताया कि आखिरी बार जाकिर हुसैन से उनकी मुलाकात मुंबई में गुरु पूर्णिमा (सितम्बर में इसी साल) के दौरान हुई थी. वो जाकिर हुसैन के साथ इस महीने भारत में परफॉर्म भी करने वाले थे.
साबिर ने जाकिर हुसैन अक्सर टूर के दौरान उनके कॉन्सर्ट में आने वाले लोगों और टिकट नहीं पाने वालों का भी ख़्याल रखते थे. उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश करते थे.
साबिर ने बताया कि उस्ताद टूर पर ड्राइवर होने के बावजूद ड्राइवर की ड्राइविंग का बोझ साझा किया करते थे. वेन्यू पर पहुंचने के लिए कुछ घंटों के लिए ड्राइवर की गाड़ियां भी चलाया करते थे. अभी चंद महीने पहले ही वो अमेरिका के बोस्टन शहर में ड्राइविंग कर रहे थे और कार डिवाइडर से टकरा कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. ऐसे में भी वो कार में सवार दूसरों की खैरियत के बारे में पूछ रहे थे.
जाकिर हुसैन के करीबी साबिर सुल्तान ने दी ये जानकारी
बता दें कि पंडित शिवकुमार शर्मा के बेटे राहुल शर्मा के साथ कॉन्सर्ट में गए जाकिर हुसैन को अमेरिका के ओहियो शहर में लगभग दो महीने पहले हार्ट अटैक आया था. बाद में उन्हें ओहियो से सैन फ़्रांसिस्को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.