Zanjeer Movie 50 Years: 'जंजीर' फिल्म की शूटिंग के दौरान प्राण ने अमिताभ बच्चन से कही थी बात, 20 साल बाद फोन कर दिलाया याद
Zanjeer Movie 50 Years: 'जंजीर' फिल्म की शूटिंग के दौरान प्राण ने अमिताभ बच्चन से एक बात कही थी. जो उन्होंने बिग बी को 20 साल बाद फिल्म देखने के बाद फोन कर याद दिलाया.

Zanjeer Movie 50 Years: अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वैसे तो 'सात हिंदुस्तानी' से की थी, लेकिन इस फिल्म से उन्हें वो मुकाम नहीं मिला जो वो चाहते थे. काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें महानायक का दर्जा दिलाने वाली फिल्म मिली 'जंजीर'. इस फिल्म ने फैंस के बीच अमिताभ को एंग्री यंग मैन के रूप में सेट कर दिया. ये वही फिल्म थी जिसकी शूटिंग के दौरान सुपरस्टार प्राण ने एक भविष्यवाणी कर दी थी. जो बाद में सच भी साबित हुई. प्राण वैसे तो अपनी कोई फिल्म नहीं देखते थे, लेकिन जब 20 साल बाद उन्होंने इस फिल्म को देखा तो वो बिग बी को कॉल किए बिना रह नहीं पाए. तो चलिए आज इस फिल्म को 50 साल पूरे होने पर जानते हैं इससे जुड़ा खास किस्सा.
फिल्म ने फ्लॉप हीरो से बना दिया सुपरस्टार
अमिताभ बच्चन सात हिंदुस्तानी के फ्लॉप होने के बाद से परेशान थे. उनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं. शुरुआत में अमिताभ को 16 फिल्मों में काम मिला, लेकिन वो सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. इसके बाद उन्हें ऑफर हुई जंजीर. इस फिल्म ने मानो अमिताभ बच्चन की किस्मत ही बदल दी. इस फिल्म ने उन्हें एंग्री यंग मैन का दर्जा तो दिलाया ही साथ ही, ये फिल्म उन्हें सदी का महानायक बनाने में भी सफल रही. इसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग में भी खासा इजाफा हुआ और साथ ही उनकी फ्लॉप हीरो की छवि भी बदल गई.
प्राण ने की थी भविष्यवाणी
अमिताभ बच्चन ने एक शो के दौरान सालों बाद इस बात से पर्दा उठाया कि प्राण ने फिल्म की रिलीज के 20 सालों बाद उन्हें फोन कर उनकी भविष्यवाणी याद दिलाई थी. बिग बी ने बताया था, प्राण कभी उनकी कोई फिल्म नहीं देखते थे. ऐसे में पहली बार उन्होंने अपनी फिल्म जंजीर इस फिल्म के रिलीज होने के 20 सालों बाद देखी थी. जिसके बाद उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने तुरंत अमिताभ को कॉल कर दिया और कहा मैंने कहा था ना तुम सुपरस्टार बनोगे.
प्राण ने शूटिंग के दौरान अमिताभ से कही थी ये बात
दरअसल प्राण उस जमाने में सुपरस्टार हुआ करते थे और अमिताभ फ्लॉप एक्टर की लिस्ट में शुमार थे. ऐसे में जब दोनों ने साथ शूटिंग की तो प्राण ने अमिताभ की एक्टिंग स्किल्स देखते हुए उनसे कह दिया था कि वो एक दिन सुपरस्टार बनेंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही. अमिताभ इस फिल्म के बाद सुपरस्टार तो बने ही साथ ही लगातार सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें सदी का महानायक भी बना दिया.
यह भी पढ़ें: यहां से आया था रामानंद सागर को Ramayan बनाने का आइडिया, सुपरहिट फिल्में देने के बाद टीवी की दुनिया में रखा था कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

