Zara Hatke Zara Bachke 1st Day Collection: विक्की कौशल और सारा अली खान की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. विक्की और सारा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है. इसका अंदाजा फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से किया जा सकता है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़ की कमाई की है. ये कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ने की उम्मीद है. विक्की और सारा की फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है.
टिकटिंग प्लेफॉर्म पर Buy one Get one का ऑफर होने के बावजूद फिल्म का इतना कलेक्शन करना उम्मीद से ज्यादा बताया जा रहा है. PVR, Inox, and Cinepolis ने पहले दिन लगभग 3.15 करोड़ रुपए की कमाई की है. Buy one Get one का ऑफर लोगों के लिए बहुत लुभावना था और इस वजह से काफी ज्यादा मात्रा में भीड़ उमड़ी. अनुमान के मुताबिक, पहले वीकेंड में फिल्म 15 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है.
विक्की कौशल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म
'जरा हटके जरा बचके' विक्की कौशल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर वाली फिल्म बन गई है. विक्की की पहली सबसे बड़ी ओपनर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' थी. वहीं, सारा के लिए 'सिम्बा', 'केदारनाथ' और 'लव आज कल' के बाद 'जरा हटके जरा बचके' चौथी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.
कैसी है फिल्म ?
'जरा हटके जरा बचके' को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सचिन जिगर का म्यूजिक शानदार है. फिल्म का गाना तेरे वास्ते लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं, अब देखना यह होगा कि फिल्म कुल कितनी की कमाई करती है.
ये भी पढ़ें: ज़रा हटके ज़रा बचके : विक्की कौशल ने Obsessed गाने पर किया ऐसा डांस, लोग बार-बार देख रहे वीडियो