ZHZB Box Office Collection: विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया है. 2 जून को रिलीज हुई फिल्म की मिडिल क्लास फैमिली की कहानी दर्शकों को भा गई और बॉक्स ऑफिस पर ये चल निकली. इसी के साथ ‘जरा हटके जरा बचके’ ने खूब कमाई भी कर ली है. यहां तक कि इसने प्रभास की बड़े बजट की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को भी पीछे छोड़ दिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘जरा हटके जरा बचके’ ने रिलीज के 26 दिनों कितनी कमाई कर ली है.


जरा हटके जरा बचके ने 26 दिनों में कितने करोड़ बटोरे?
‘जरा हटके जरा बचके’ में पहली बार स्क्रीन पर विक्की और सारा की जोड़ी नजर आई है. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ऑडियंस को बेहद पसंद आई और ये फिल्म रिलीज के 26 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. यहां तक कि ‘जरा हटके जरा बचके’ ने आदिपुरुष को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है और ये फिल्म खूब नोट छाप रही है. कमाई की बात करें तो संडे को विक्की-सारा की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ कमाए थे. वहीं सोमवार को फिल्म कमाई में गिरावट आई और इसने 99 लाख का बिजनेस किया. वहीं अब फिल्म के मंगलवार यानी रिलीज के 26वें दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं.


 सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जरा हटके जरा बचके’ ने मंगलवार यानी रिलीज के 26वें दिन 90 लाख की अनुमानित कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 81.91 करोड़ रुपये हो गया है.


वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है विक्की-सारा की फिल्म
40 करोड़ के बजट में बनी विक्की और सारा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है और इसकी कमाई की रफ्तार देखते हुए इसके 100 करोड़ के कल्ब में शामिल होना दूर नहीं लग रहा है. वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म पहले ही ग्लोबली 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. ‘जरा हटके जरा बचके’ ने दुनियाभर में 103 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर दिया है.


यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor Mumbai House: मुंबई में बहन के साथ इस शानदार इंटीरियर से सजे घर में रहते हैं अर्जुन कपूर, देखिए घर की Inside तस्वीरें