Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 7: विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके ज़रा बचके’  को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म का ओपनिंग वीकेंड काफी शानदार रहा और फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में अच्छी कमाई कर ली. हालांकि सोमवार से  ‘जरा हटके ज़रा बचके’  का कलेक्शन लगातार घट रहा है. बावजूद इसके लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जरा हटके ज़रा बचके’  बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने अपनी रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है?


ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने सातवें दिन कितनी कमाई की?


विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी पहली बार ‘जरा हटके ज़रा बचके’  में नजर आई हैं. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. फिल्म की ओपनिंग काफी अच्छी रही थी. इसके बाद वीकेंड पर भी फिल्म ने अच्छा कारोबार किया.हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई घट गई है. कमाई की बात करें तो



  • ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’  ने पहले दिन 5.49 करोड़ रुपये कमाए.

  •  दूसरे दिन ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने 7.2 करोड़ का बिजनेस किया.

  •  तीसरे दिन फिल्म की कमाई 9.9 करोड़ रुपये रही.

  • चौथे दिन ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने 4.14 करोड़ कमाए.

  • पांचवे दिन विक्की-सारा की फिल्म ने 3.87 करोड़ का कारोबार किया

  • छठे दिन फिल्म का कलेक्शन 3.51 करोड़ रुपये रहा.

  • सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने  3.25 करोड़ की कमाई की है.

  • ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’  की कुल कमाई अब 37.36 करोड़ रुपये हो गई है.


जरा हटके जरा बचके' 40 करोड़ से कितनी दूर?
40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके' आधी से ज्यादा लागत वसूल चुकी है लेकिन फिल्म की कमाई में अब लगातार गिरावट देखी जा रही है. 40 करोड़ का आंकड़ा पार करने में फिल्म के पसीने छूट रहे हैं हालांकि उम्मीद है कि इस वीकेंड पर फिल्म अच्छी कमाई करेगी. स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में विक्की और सारा ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं सपोर्टिंग रोल में नीरज सूद, कनुप्रिया पंडित, राकेश बेदी, हरचरण चावला, आकाश खुराना, सुष्मिता मुखर्जी और शारिब हाशमी हैं.


ये भी पढ़ें: -Miss World 2023 In India: 27 साल बाद इंडिया में होने जा रहा है मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन, 130 देश की कंटेस्टेंट होंगी शामिल