ZHZB BO Collection: 'आदिपुरुष' के फ्लॉप होने का विक्की-सारा की फिल्म को हुआ फायदा, कमाई में आया उछाल
ZHZB BO Collection: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके का सोमवार का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म जल्द ही 70 करोड़ के कलेक्शन में शामिल हो जाएगी.
ZHZB BO Collection: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके को रिलीज हुए 3 हफ्ते हो गए हैं और इस फिल्म का क्रेज कम नहीं हो रहा है. फिल्म 70 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म का कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है. जरा हटके जरा बचके को सबसे ज्यादा फायदा आदिपुरुष के फ्लॉप होने का हो रहा है. फिल्म का मंडे कलेक्शन सामने आ गया है. जिसके बाद लग रहा है ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर ही रहेगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी है. जरा हटके जरा बचके ने सोमवार को 1.08 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 69.39 करोड़ हो गया है. मंगलवार को ये फिल्म 70 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
#ZaraHatkeZaraBachke is all set to cross ₹ 70 cr today [third Tue]… [Week 3] Fri 1.08 cr, Sat 1.89 cr, Sun 2.34 cr, Mon 1.08 cr. Total: ₹ 69.39 cr. #India biz. #ZHZB #Boxoffice pic.twitter.com/egU8aM0ciL
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 20, 2023
वीकेंड पर बढ़ा कलेक्शन
जरा हटके जरा बचके के कलेक्शन में वीकेंड पर सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. फिल्म ने शनिवार को 1.89 करोड़ और रविवार को 2.34 करोड़ का बिजनेस किया था. इस वीक भी ये फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है.
आदिपुरुष से मिला फायदा
16 जून को प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को ऑडियन्स और क्रिटिक दोनों का ही अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. मंडे को आदिपुरुष ने करीब 20 करोड़ का बिजनेस किया है. ये कलेक्शन रिलीज के बाद से गिरता जा रहा है. जिसका पूरा फायदा जरा हटके जरा बचके को मिल गया है. आदिपुरुष की जगह ऑडियन्स इस फिल्म को देखने जा रहे हैं क्योंकि कोई और फिल्म बीते हफ्ते रिलीज नहीं हुई है.
40 करोड़ के बजट में बनीं जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ सुष्मिता मुखर्जी, नीरज सूद, राकेश बेदी और शारिब हाशमी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: Bawaal First Look: वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की 'बवाल' का फर्स्ट लुक आउट, इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म