ट्विस्ट, रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी से भरी है विक्की-सारा की लाइफ, आ गया 'Zara Hatke Zara Bachke’ का ट्रेलर
Zara Hatke Zara Bachke: विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर 'जरा हटके जरा बचके’ में नजर आने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर आज लॉन्च कर दिया गया है.
Zara Hatke Zara Bachke Trailer Launch: विक्की कौशल और सारा अली खान यकीनन बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक है. ये जोड़ी अब पहली बार एक साथ स्क्रीन पर धमाल मचाने आ रही है. दरअसल विक्की कौशल और सारा अली खान लक्ष्मण उटेकर की अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आएंगे. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. मेकर्स ने जहां कल फिल्म के टाइटल का ऑफिशयल अनाउंसमेंट किया था तो वहीं आज ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ का दमदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.
रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है ‘जरा हटके जरा बचके का ट्रेलर
‘ज़रा हटके ज़रा बच के’ फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत कहानी के 'साइड ए' के साथ होती है. बैकग्राउंड वॉइस में सुनाई देता है निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की ओर से पेश ये कहानी है इंदौर में बसे मध्यमवर्गीय शादीशुदा जोड़े की कपिल और सौम्या. इसके बाद स्क्रीन पर विक्की और सारा एक दूसरे शादी के जोड़े में सजे एक दूसरे को माला पहनाते नजर आते हैं. फिल्म में विक्की ने कपिल का रोल प्ले किया है वहीं सारा सौम्या की भूमिका में हैं इसके बाद हमें उनके खिलखिलाते प्यार की झलक मिलती है कि शुरू में उनके परिवार कितने खुश थे. ट्रेलर जल्दी से 'साइड बी' में बदल जाता है, जिसमें कपिल और सौम्या एक-दूसरे से लड़ते हुए और तलाक की ओर बढ़ते हुए दिखाई देते हैं, जिससे उनके परिवार सदमे में आ जाते हैं. हर कोई सवाल करता है कि क्या गलत हुआ? ट्रेलर में रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी के रोलरकोस्टर राइड की झलक मिलती है.
विक्की की आखिरी रिलीज ‘गोविंदा नाम मेरा’ की याद दिलाता है ट्रेलर
2 मिनट 20 सेकंड लंबे ट्रेलर में तलाक लेने की जल्दी में एक शादीशुदा जोड़े के रूप में उनकी ट्विस्टेड कहानी दिखाई गई है. लेकिन ऐसा लगता है कि वे अपनी जॉइंट फैमिली में कुछ और दिखाते हैं. दरअसल वे निजी तौर पर प्यार करते हैं लेकिन बाहर दुश्मनी दिखाते हैं. फिल्म का ट्रेलर कुछ-कुछ विक्की की आखिरी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ की याद दिलाता है, जिसमें भूमि पेडनेकर उनकी पत्नी के रोल में थी और यहां भी विक्की और भूमि की पटरी मेल नहीं खाती थी.
‘ज़रा हटके ज़रा बच के’ कब होगी रिलीज
सारा ने रविवार को एक टीजर शेयर किया था, जिसके बैकग्राउंड में तू है तो मुझे क्या चाहिए गाना बज रहा था. इसमें एक जोड़े के रूप में सारा और विक्की की कुछ रोमांटिक तस्वीरें दिखाई गईं. एक्ट्रेस ने इसे कैप्शन दिया, “रोमांटिक? हां नाटकीय? क्या लगता है आपको, कैसी होने वाली है हमारी कहानी? फिल्म में राकेश बेदी, शारिब हाशमी, नीरज सूद और अन्य कलाकार भी अहम रोल में हैं. फिल्म मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित है और 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: अनजान इंसान के साथ बिना हेलमेट लगाए बाइक राइड पर निकले Amitabh Bachchan