Zara Hatke zara Bachke: विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का विक्की-सारा के फैंस को बेसब्री से इंतजार था. वहीं अब क्रिटिक्स ने भी फिल्म का रिव्यू दे दिया है. हालांकि फिलहाल ट्विटर पर फिल्म का आम लोगों द्वारा का रिएक्शन सामने आ रहा है. तो चलिए जानते हैं फिल्म को आमजन ने क्या रिव्यू दिया है.
ट्विटर पर क्या बोलती पब्लिक?
विक्की कौशल और सारा अली खान की इस रोमांटिक कॉमेडी को ट्विटर यूजर्स का खूब प्यार मिल रहा है. आमजन इस फिल्म का खास बता रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने फिल्म का रिव्यू बताते हुए लिखा, 'पहले हाफ ने विक्की कौशल ने ऑडियंस के साथ कनेक्शन बनाया, दूसरे हाफ में सभी किरदारों के इमोशनल सीन्स और सारा अली खान के ह्यूमर ने दिल छू लिया. वहीं एक अन्य ने ट्वीट किया, फिल्म ने 'जरा जरा' ही वर्क किया. सारा और विक्की के सीन लाजवाब हैं. सारा को कोई स्क्रीन पर रोना सिखाओ. विक्की कौशल अच्छे थे. कहानी प्रिडिक्टेबल है और थोड़ा सा खींच दिया है.
विक्की कौशल की एक्टिंग ने लूटा फैंस का दिल
विक्की कौशल की एक्टिंग को बेहतरीन बताते हुए एक यूजर ने लिखा, ये एक बेहतरीन एंटरटेनिंग फिल्म है. विक्की कौशल की परफॉर्मेंस शानदार है, सारा भी अच्छी लगी हैं. फिल्म की कहानी और थीम अच्छा है. फर्स्ट और सेकेण्ड हाफ में फिल्म बेहतरीन है. वहीं एक और शख्स ने इसपर रिएक्शन देते हुए लिखा, पहले 20 से 30 मिनट फिल्म काफी बोरिंग है, बहुत ज्यादा खींचा गया है.
गुदगुदाते हैं फिल्म के डायलॉग
जरा हटके जरा बचके एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. इसमें विक्की कौशल और सारा अली खान इंदौर के रहने वाले एक मिडिल क्लास परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के डायलॉग आपको समय-समय पर गुदगुदाते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना नहीं बल्कि ये है Vijay Deverakonda की फेवरेट लड़की, पिक्चर शेयर कर खोला राज