Zara Noor Abbas Traumatic Experience : बच्चे को जन्म से पहले खो देने का दुख कितना बड़ा होता है ये एक मां से बेहतर कौन समझ सकता है. हाल ही में पाकिस्तानी अदाकारा जारा नूर अब्बास इसी तकलीफ से निकली हैं. पर्दे पर अपनी एक्टिंग से सबके चेहरे पर मुस्कान लाने वाली जारा की मुस्कान कुछ महीने पहले ही छिन गई जब उन्होंने जन्म से पहले अपने बच्चे को खो दिया. हालिया इंटरव्यू के दौरान जारा ने अपनी उस तकलीफ को बयां किया. साथ ही पाकिस्तान के लचर हेल्थ सिस्टम की पोल खोली है. 


डॉक्टर्स ने मुझे नहीं दी कोई दवाई 
FWhy Podcast से बातचीत के दौरान जारा ने बताया,"मेरे लिए सबसे ट्रॉमैटिक बात थी कि मैं उन्हें (डॉक्टर्स) लगातार बोलती गई कि मैं डिप्रेशन की पैशेंट हूं. मैं दवाइयां लेती रही हूं पिछले साल तक, मैंने अब छोड़ दी हैं. मुझे एंग्जाइटी होती है. मुझे पैनिक अटैक्स आते हैं. अगर बच्चे की हालत ऐसी नहीं है कि उसे बचाया जा सके तो मुझे आप दवाई दे दीजिएगा, ताकि मैं सो जाऊं. लेकिन उन्होंने मुझे कोई दवाई नहीं दी." 


डिलीवरी के बाद पूरी रात जागती रही मैं
ज़ारा आगे कहती हैं,"डिलीवरी के बाद पूरी रात में बेड पर लेटी रही, मेरे परिवाार वाले और गेस्ट मुझे देखने के लिए आते रहे. मैं सुबह 9 बजे तक बेड पर लेटी रही, जब तक डेथ का सर्टिफिकेट नहीं निकलवा लिया मैं जागी रही. मैंने अपना आपा खो दिया था. मुझे गुस्सा आ रहा था. 


महिलाएं बहुत बहादुर होती हैं 
जारा नूर ने इस इमोशनल इंटरव्यू की क्लिप अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, आप जिस चीज को हमेशा के लिए खो देते हैं, उसके बारे में बात करना एक बड़ा टास्क होता है. लेकिन कुछ महीनों बाद मेरी प्यारी दोस्त से मैं अपने दिल हाल बयां कर सकती हूं. जारा आगे लिखती हैं कि मैंने जो अनुभव किया है पाकिस्तान के हेल्थ सिस्टम का उसे देखकर मुझे लगता है कि महिलाएं खुद को बहुत कम आंकती हैं, उन्हें नहीं पता होता कि वो कितनी बहादुर होती हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे उन महिलाओं से हिम्मत मिले, जो इसी तरह के या फिर इससे भी ज्यादा बुरी तकलीफ से गुजरी हैं. 






ये भी पढ़ें-


51 की उम्र में अपने चेहरे को कैसे रखते हैं इतना जवां, पाकिस्तानी एक्टर ने खुद किया खुलासा


Sunny Deol Dialogues: सनी देओल के ये डायलॉग सुनकर पाकिस्तानियों का भी कांपा कलेजा, दमदार एक्टिंग से जीत लेते हैं दिल