Katrina Kaif की हमशक्ल होने का Zareen Khan को हुआ नुकसान, सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- 'इंडस्ट्री में लोग टैलेंट की बजाय...'
Zareen Khan On Katrina lookalike: जरीन खान ने 2010 में अपने करियर की शुरुआत की थी, 13 सालों के फिल्मी करियर में एक्ट्रेस ने 15 फिल्मों में काम किया. अब एक्ट्रेस ने अपने करियर को लेकर बात की है.
![Katrina Kaif की हमशक्ल होने का Zareen Khan को हुआ नुकसान, सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- 'इंडस्ट्री में लोग टैलेंट की बजाय...' Zareen Khan On comparison with Katrina Kaif also talked about Salman Khan Katrina Kaif की हमशक्ल होने का Zareen Khan को हुआ नुकसान, सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- 'इंडस्ट्री में लोग टैलेंट की बजाय...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/909855d4e794f820d8d0c88e3de3da431690434741297742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zareen Khan On Katrina lookalike: जरीन खान ने सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. जिसके बाद से ही वो लोगों की नजरों में आ गईं. दरअसल जरीन का लुक कुछ हद तक कैटरीना कैफ से मिलता है. जिसकी वजह से इंडस्ट्री में एक्ट्रेस को फायदा हुआ तो कुछ नुकसान भी उठाना पड़ा. अब जरीन ने सालों बाद इसपर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्होंने खुद को साबित करने का मौका नहीं दिया.
'कैटरीना की वजह से जरीन खान को नहीं मिला काम'
हाल ही में जरीन खान ने रेडिट पर फैंस के साथ इंटरेक्ट किया. इस दौरान एक फैन ने उनसे कैटरीना की तरह दिखने को लेकर सवाल कर लिया. जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई थी उस वक्त मैं एक खोए हुए बच्चे की तरह थी. क्योंकि मेरा कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था. कैटरीना से जब मेरी तुलना हुई तो मैं बहुत खुश हुई, क्योंकि मैं उस वक्त उनकी फैन हुआ करती थी और मुझे वो बहुत सुंदर लगती थीं, लेकिन इसका मेरे करियर पर उल्टा असर पड़ा और लोगों ने मुझे खुद को साबित करने का मौका नहीं दिया.'
View this post on Instagram
इंडस्ट्री में टैलेंट से ज्यादा फ्रेंडशिप पर मिलता है काम
जरीन ने ये भी बताया कि कैसे उन्हें खुद के टैलेंट को साबित करने से रोका गया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से नफरत है कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग टैलेंट की बजाय दोस्ती के आधार पर काम करते हैं. जरीन ने कहा कि उनके इंडस्ट्री में ज्यादा कनेक्शन नहीं हैं और वो नहीं जानती कि छोटी-छोटी बातें लोगों से कैसे की जाएं. इसलिए उन्हें इंडस्ट्री में ज्यादा मौका नहीं मिला.
बता दें जरीन खान आखिरी बार 2021 में आई फिल्म 'हम अकेले तुम अकेले' में नजर आई थीं.
यह भी पढ़ें: Gadar 2: अमीषा पटेल को सनी देओल के साथ फिल्म साइन करने से लोगों ने किया था मना, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)