फिल्म इंडस्ट्री में कई नामी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है और कई एक्ट्रेसेस ने अपनी आप बीती लेकर आगे आने की हिम्मत भी की है. अब ऐसी ही एक और एक्ट्रेस सामने आई हैं जिन्होंने अपने साथ हुए ऐसे ही व्यवहार के बारे में आगे आकर बात की है और कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.


हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने पिंकविला से बात करते हुए बताया कि उनके शुरुआती करियर के दौरान कई लोगों ने उनके साथ इस तरह की हरकत करने की कोशिश की थी. इसी दौरान का एक वाकया साझा करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका एक किसिंग सीन था और उनके निर्देशक ने कहा कि वो उनके साथ किसिंग सीन की रिहर्सल करना चाहते हैं. जरीन ने आगे बताया कि ये बात सुनकर पहले तो वो शॉक हो गईं लेकिन बाद में उन्होंने कड़े शब्दों में उन्हें जवाब दे दिया.


जरीन खान ने बताया, ''मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती. लेकिन जब में इंडस्ट्री में नयी थी तब एक निर्देशक ने मुझसे कहा कि तुम्हें खुद को खुला छोड़ना होगा और अपने अंदर की झिझक को दूर करना होगा. हम किसिंग सीन की रिहर्सल करेंगे, मैंने कहा क्या? नहीं मैं किसी किसिंग सीन की कोई रिहर्सल नहीं करने वाली.''





इस इंटरव्यू में बात करते हुए जरीन खान ने एक और वाकया साझा करते हुए बताया कि फिल्म इंडस्ट्री के ही नाम शख्स ने उनके सामने ये पेशकश रखी थी कि यदि जरीन उन्हें दोस्त से ज्यादा कुछ बना लेंगी तो वो इंडस्ट्री में उन्हें काम दिलाएगा. इसके जवाब में जरीन इंकार करते हुए उस शखस को जवाब दिया कि वो इस इंडस्ट्री में अपने दम और टैलेंट के बल पर काम करना हासिल करना चाहती हैं.


आपको बता दें कि जरीन खान एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं और उन्होंने सलमान खान के ऑपोजिट फिल्म वीर से डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और उन्हें करियर में लंबे समय तक स्ट्रगल करना पड़ा.