जरीन खान ने ‘1921’ के डायरेक्टर विक्रम भट्ट की जमकर की तारीफ
जरीन खान ने पहली बार विक्रम भट्ट के साथ काम किया है. उन्होंने पहली बार किसी हॉरर फिल्म में भी काम किया है.
![जरीन खान ने ‘1921’ के डायरेक्टर विक्रम भट्ट की जमकर की तारीफ Zareen khan praises 1921 director Vikram bhatt जरीन खान ने ‘1921’ के डायरेक्टर विक्रम भट्ट की जमकर की तारीफ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/17160401/zareein-khan-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने अपनी फिल्म '1921' के निर्देशक विक्रम भट्ट की तारीफ करते हुए कहा कि वह ज्ञान से भरा महासागर हैं. भट्ट के साथ काम के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर जरीन ने बताया, "यह अद्भुत था. मैं इस फिल्म से पहले उन्हें नहीं जानती थी. मेरी नजर में वह महान निर्देशक हैं और मैं हमेशा से उनके काम की प्रशंसक रही हूं."
फिल्म में भूतों से बात करने वाली रोज़ की भूमिका निभा रही जरीन ने कहा, "मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी और आखिरकार मुझे यह मौका मिल ही गया. मुझे खुशी है कि ये मौका मुझे मिला, क्योंकि एक अद्भुत फिल्म का हिस्सा होने के अलावा ये अनुभव बहुत ही यादगार रहा."
उन्होंने कहा, "अब वह मेरे दोस्त हैं. वह अद्भुत इंसान हैं और ज्ञान से भरा महासागर हैं." फिल्म '1921' लंदन में शूट हुई है. यह जरीन और करन कुंद्रा की भूमिका के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)