सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड के हालात पर ज़रीन खान ने उठाएं हैं कई सवाल, जानें
अभिनेत्री ने पूछा है कि 'अपनी क्षमता समझाने के लिए किसी व्यक्ति को मरना क्यों पड़ता है?' उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की और इसके माध्यम से उसने कई सवाल पूछे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर विवाद तेज हो गया है. इन दिनों भाई-भतीजावाद के जुड़े विवादों को लेकर बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट गया है. इसी सिलसिले में ज़रीन खान ने अपना दर्द साझा करते हुए कई सवाल किए हैं. अभिनेत्री ने पूछा है कि 'अपनी क्षमता समझाने के लिए किसी व्यक्ति को मरना क्यों पड़ता है?' उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की और इसके माध्यम से उसने कई सवाल पूछे हैं.
अपने पोस्ट में ज़रीन ने लिखा, "अभी मेरे सिर में कितने सवाल हैं. दुनिया को उसकी कीमत समझने के लिए इंसान को क्यों मरना पड़ता है? जब वह ज़िंदा होता है तो कोई व्यक्ति उसकी सराहना क्यों नहीं करता है?"
अभिनेत्री ने अपने सवालों में कहा, जब कोई इंसान जिंदा रहता है तो उसकी जिंदगी के बारे में लोगों क्यों नहीं पता रहता है? उस इंसान के मर जाने के बाद वहीं लोग इतनी राय कैसे देते हैं?
उल्लेखनीय है कि 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली थी. उनकी इस मौत के पीछे के वजह अभिनेता का अवसाद से पीड़ित होना बताया जा रहा है. मगर उनके फैंस के मुताबिक उनके अवसाद की वजह बॉलीवुड का भाई-भतीजावाद है.
ये भी पढ़ें: सुशांत को लेकर रूपा गांगुली ने लगाया ये बड़ा आरोप, साथ ही पीएम मोदी और अमित शाह से की सीबीआई जांच की मांगसुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम पर तेजी से बढ़ रहे हैं फॉलोअर्स, अमर हो चुका है अभिनेता का अकाउंट