'सलमान खान से डर लगता है....', जरीन खान ने किया खुलासा, 'बोलीं- मैं उन्हें घूरती रहती थी'
Zareen Khan: जरीन खान ने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. वहीं अब जरीन ने 14 साल बाद खुलासा किया है कि वे सेट पर सलमान खान से डरती थीं.
!['सलमान खान से डर लगता है....', जरीन खान ने किया खुलासा, 'बोलीं- मैं उन्हें घूरती रहती थी' Zareen Khan Revealed She feared By Salman Khan On Veer Set Said i chase him on his cycle 'सलमान खान से डर लगता है....', जरीन खान ने किया खुलासा, 'बोलीं- मैं उन्हें घूरती रहती थी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/0f44beca0196d292fc75259627dc25771722395062137209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zareen Khan On Salman Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में वे राजकुमारी की भूमिका में नजर आई थीं. इस फिल्म ने जरीन को रातोंरात स्टार बना दिया था. जरीना खान को कैटरीना कैफ की हमशक्ल होने के चलते भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई. वहीं ज़रीन ने हाल ही में खुलासा किया कि वह सलमान खान से अभी भी से डरती हैं. उन्होंने बताया कि वे सेट पर सलमान खान को घूरती रहती थीं.
सलमान खान से लगता था डर
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के साथ बातचीत में जरीन ने खुलासा किया कि सलमान के आसपास रहना अक्सर डराने वाला लगता था. जरीन ने कहा, "सलमान के साथ तो हमेशा ही वो डर रहता है. डर से ज्यादा, डराना. लेकिन सलमान इतने अच्छे इंसान हैं, उन्होंने मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया. शूटिंग के दौरान मैं उनके आसपास रेंगती हुई सी थी. मुझे बीच में याद है शॉट्स, रेस्ट पीरियड में, वह क्रू के साथ अपनी वैनिटी के बाहर बैठते थे और मैं भी उनके साथ वहां बैठती थी."
सलमान खान को घूरती रहती थीं
जरीन खान ने आगे बताया कि वह वैनिटी वैन के बाहर बैठकर सलमान खान को घूरती रहती थीं. जरीन ने कहा, "सलमान अपना काम कर रहे होते थे और मैं उन्हें घूरती रहती थी और वह मुझसे पूछते, 'क्या हुआ?' और मैं कहूंगी, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं आपके सामने बैठी हूं. मैंने आपको केवल फिल्मों में देखा है और मेरा पूरा परिवार आपका बहुत बड़ा फैन है.'
सलमान खान का करती थीं पीछा
अपनी पहली फिल्म के बाद से ही काफी पॉपुलैरिटी पाने वाली जरीन ने खुलासा किया कि वह सलमान की बहुत बड़ी फैन थीं. फिल्मों में आने से पहले जब सलमान मुंबई के बांद्रा में कार्टर रोड पर साइकिल चलाते थे तो वह उनका पीछा करती थीं. जरीन ने कहा, "जब मैं कॉलेज में थी तो मुझे याद है कि कैसे वह कार्टर रोड (बांद्रा, मुंबई) पर अपनी साइकिल चलाते थे, और मैंने उनका पीछा करती थी. मुझे यकीन है कि उन्हें भी याद नहीं होगा क्योंकि मैं अपने साइज से दोगुना या तिगुना थी, और अचानक मैं सलमान खान के सामने बैठी हूं तो मैं उन सबके बारे में सोचती रहती थी और उन्हें देखती रहती थी.”
आखिरी बार ज़रीन खान साल 2021 में ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें: -Bad Newz Box Office Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर ‘बैड न्यूज’ हुई सुस्त, 12वें दिन का कलेक्शन जान लगेगा झटका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)