बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान, सारा अली खान के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहती हैं. जरीन को सारा का अंदाज बेहद पसंद है. सारा के बारे में बात करते हुए जरीन कहती हैं कि सारा 'बिंदास' हैं और जो मन में आता है वही बोलती हैं.
जरीन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो कई सारे लोग हैं, लेकिन मैं सारा अली खान के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहूंगी. जिस अंदाज में वह बोलती हैं उसके कारण वह मुझे काफी मजेदार लगती हैं, वह मुझे मेरे जैसी लगती हैं, क्योंकि बोलते वक्त वह उतना नहीं सोचती हैं. जो उनके दिल और दिमाग में है वह वही बोलती हैं."
जरीन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, "तो मैं उनका और रणवीर सिंह का नाम लेना चाहूंगी, क्योंकि रणवीर हमेशा एनर्जेटिक रहते हैं और उनके साथ वक्त खराब नहीं बितेगा."
वर्क फ्रंट की बात करें तो जरीन ट्रैवल शो 'जीप बॉलीवुड ट्रेल्स' के साथ टेलीविजन पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. एएक्सएन के इस शो में अभिनेत्री भारत का सैर करेंगी और दर्शकों का उन जगहों से रूबरू कराएंगी जहां '3 इडियट्स', 'जब वी मेट' और 'धड़क' जैसी मशहूर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है. इस कार्यक्रम को 25 जनवरी से प्रसारित किया जाएगा.
Padma Awards 2020: कंगना रनौत-करण जौहर और एकता कपूर समेत 5 फिल्मी हस्तियों को पद्मश्री का ऐलान
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड