Zarina Wahab On Sooraj Pancholi: पिछले हफ्ते सूरज पंचोली को जिया खान सुसाइड मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 10 साल बाद बरी कर दिया था. ‘हाउसफुल’ एक्ट्रेस साल 2013 में अपने घर पर फांसी के फंदे से लटकी मिली थीं. वहीं सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. कोर्ट में सूरज के साथ उनकी मां जरीना वहाब मजबूती से खड़ी नजर आईं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वेटरन एक्ट्रेस ने फैसले के बारे में बात की और शेयर किया कि कैसे वह 10 साल बाद 'आभारी और राहत' महसूस कर रही हैं.
10 साल बाद नॉर्मल महसूस कर रहा परिवार
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में जरीना ने कहा कि उनके बेटे के चेहरे पर मुस्कान वापस आ गई है और परिवार आखिरकार 'सामान्य' महसूस कर रहा है. “नहीं तो दस साल तक हमने सभी झूठ को सहा इस भरोसे में कि आखिर में न्याय की जीत होगी, और यह हुआ!इंटरव्यू के दौरान ‘चितचोर’ एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह अपने बेटे के फेवेरेट डिशेज बनाने की भी प्लानिंग कर रही हैं. उन्होंने कहा, “उसने दस साल से ठीक से नहीं खाया है. वह अब फिर से अपना जीवन जीएगा.”
फैसले के बाद सूरज ने कहा गरिमा वापस पा ली
वहीं जिया खान केस में फैसला आने के बाद सूरज पंचोली ने एक बयान में कहा कि अदालत द्वारा उन्हें दोषी नहीं पाए जाने के बाद उन्होंने अपनी गरिमा और विश्वास वापस जीत लिया है. उन्होंने एक बयान में कहा, "फैसले ने 10 लंबे दर्दनाक साल और रातों की नींद हराम कर दी, लेकिन आज मैंने न केवल अपने खिलाफ यह मुकदमा जीता है बल्कि मैंने अपनी गरिमा और आत्मविश्वास भी वापस जीत लिया है. इसका सामना करने के लिए बहुत साहस की जरूरत है."
दुनिया में इस तरह के जघन्य आरोपों के साथ, मैं आशा और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इतनी कम उम्र में मैं जिस चीज से गुजरा हूं, वह किसी के साथ न हो.”
सूरज ने कहा मेरे 10 साल कौन लौटाएगा?
उन्होंने ये भी कहा, "मुझे नहीं पता कि मेरी लाइफ के ये 10 साल मुझे कौन लौटाएगा. लेकिन मुझे खुशी है कि यह अंतत: न केवल मेरे लिए बल्कि खासकर मेरे परिवार के लिए समाप्त हो गया है. इस दुनिया में शांति से बड़ा कुछ भी नहीं है. ”
ये भी पढ़ें: डाइट कोक से लेकर अचारी स्ट्रॉबेरी तक, Alia-Priyanka सहित मेट गाला के गेस्ट्स को डिनर में ये किया गया सर्व