Jiah Khan Sucide Case: सूरज पंचोली के साथ उनकी पूरी फैमिली के लिए आज बड़ा दिन है. 10 साल से चल रहे जिया खान सुसाइड केस से सूरज पंचोली को आज सीबीआई की एक विशेष अदालत ने बरी कर दिया है. आज जब सूरज पंचोली मामले की सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे तो इस दौरान उनकी मां जरीना वहाब भी उनके साथ अदालत गई थीं. अब फैसला आने के बाद जरीना वहाब काफी खुश हैं.


'यातना और कंलक हैं 10 साल' - जरीना वहाब
इस मौके पर जरीना ने कहा, 'आखिरी में...सत्यमेव जयते...ईश्वर महान है. मुझे हमेशा हमारी न्यायपालिका पर सबसे ज्यादा भरोसा था. अब इसे और मजबूत किया गया है. मेरे बेटे के लिए ये दस साल की यातना, आघात और कलंक हैं. इस केस के चलते सूरज के हाथ से बहुत काम चला गया. वो आखिरकार एक सामान्य जीवन जी सकता है, लेकिन जो दस साल उसने गंवाए हैं, उसे कौन लौटाएगा?'


10 साल बाद आया फैसला
बता दें कि, मामले में 10 साल से सुनवाई चल रही थी. जिसके बाद 28 अप्रैल को कोर्ट ने फैसला सूरज पंचोली के पक्ष में सुनाया और उन्हें इस मामले से बरी कर दिया. जिया खान 3 जून 2013 को अपने घर में मृत पाई गई थीं. जिसके बाद मामले में सूरज पंचोली पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था.


अब सूरज पंचोली को लोग मंदिर जाने की सलाह दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि भगवान ने उनकी अग्निपरीक्षा को खत्म कर दिया है. बता दें कि जिया खान की मौत से पहले वो सूरज पंचोली को डेट कर रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरज और जिया की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी. दोनों ने काफी समय एक-दूसरे को डेट किया. दोनों के घरवालों को भी इन दोनों के रिश्ते की जानकारी थी. दोनों के कई पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. खबरें तो ये भी थीं कि दोनों लिव इन में रह रहे थे.


यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 2 LIVE: ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की हुई धमाकेदार ओपनिंग, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही फिल्म की तारीफ